सार

बता दें कि मोबाइल फोन गर्म होने के कई कारण होते हैं जिसमें से प्रमुख हैं चार्जिंग, ओवर या हैवी यूज, गेमिंग, फ्लैश लाइट का ज्यादा इस्तेमाल या फुल स्क्रीन ब्राइटनेस। लेकिन जब गर्मियों का मौसम आता है तब डिवाइस को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता।

वायरल डेस्क. आमतौर पर ज्यादा इस्तेमाल और गेमिंग की वजह से हाई एंड मोबाइल फोन तेजी से गर्म हो जाते हैं। वहीं गर्मी के मौसम में ये फोन और भी ज्यादा तेजी से गर्म होने लगते हैं। इसकी वजह से कई बार आपका फोन डिवाइस ओवर हीट वॉर्निंग देने लगता है या ढंग से काम करना बंद कर देता है। ऐसे में जरूरत होती है आपके फोन को ठंडा रखने की। बता दें कि मार्केट में एक नई तरह की मोबाइल फोन कूलिंग डिवाइस (Mobile phone cooling device) का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है जो आपके हाई एंड मोबाइल फोन को ठंडा रखने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं…

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर मोबाइल फोन इतने गर्म क्यों होने लगते हैं। बता दें कि मोबाइल फोन गर्म होने के कई कारण होते हैं जिसमें से प्रमुख हैं चार्जिंग, ओवर या हैवी यूज, गेमिंग, फ्लैश लाइट व कैमरे का ज्यादा इस्तेमाल या फुल स्क्रीन ब्राइटनेस। लेकिन जब गर्मियों का मौसम आता है तब डिवाइस को ठंडा होने का मौका नहीं मिल पाता और तभी समस्या उत्पन्न होती है। हाई एंड मोबाइल डिवाइस में हैवी प्रॉसेसर और रैम होने की वजह से भी ये ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं, जो आपको साफ अपने हाथ में समझ आने लगता है। ऐसे में मोबाइल को ठंडा करना बेहद जरूरी हो जाता है।

इस डिवाइस से मोबाइल को रखें ठंडा

फ्लिपकार्ट से लेकर एमेजॉन तक कई ऑनलाइन साइट्स पर मोबाइल कूलिंग फैन (Mobile Cooling Fan) मिल रहे हैं। ये डिवाइस एक मिनी फैन की तरह होता है जो आपके मोबाइल के बैक साइड पर सक्शन कप्स से चिपक जाता है। इसे आप एक्सटर्नल पावर यानी पावर बैंक, चार्जर आदि से जोड़ सकते हैं और यह आपके फोन की सतह की सारी गर्मी बाहर की ओर फेंकने लगता है। मार्केट में कई ऐसे डिवाइस भी उपलब्ध हैं जो फोन से ही पावर ले सकते हैं।

Mobile Cooling Fan की कीमत?

Mobile Cooling Fan कई रेंज में उपलब्ध है, यह 350 रु से लेकर 1200 रु तक की कीमत में उपलब्ध है। अगर आप हैवी यूजर हैं या मोबाइल पर लंबे वक्त तक गेमिंग करते हैं तो ये डिवाइस खासतौर पर आपके लिए है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मोबाइल फोन के ज्यादा समय तक गर्म रहने से उसमें हार्डवेयर की समस्याएं आने लगती हैं, साथ ही उसकी टोटल लाइफ भी कम हो जाती है। ऐसे में ये डिवाइस आपके महंगे मोबाइल फोन को खराब होने से भी बचा सकता है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…