सार
दुनिया का सबसे लोकप्रिय टेक इवेंट जल्द ही स्पेन के बार्सोलोमा में शुरू हो ने जा रहा है। इसमें कई सारी टेक कंपनिया भाग लेगी। इस इवेंट में कई सारे एआई बेस्ड प्रोडक्ट्स भी दिखाए जाएंगे।
टेक डेस्क. टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी हैं। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी एमडब्ल्यू का वर्ल्ड फेमस इवेंट 26 फरवरी से 29 फरवरी तक स्पेन के बार्सोलोना में आयोजित होने वाला है। टेक की दुनिया से जुड़े लोग इस इवेंट के बारे में जरूर जानते होंगे।
दुनिया भर की टेक कंपनियां होगी शामिल
एमडब्ल्यू इवेंट में सैमसंग, शाओमी, रियलमी, वीवो, मोटोरोला, लेनोवो, इनफिनिक्स सहित कई टेक कंपनियां शामिल होगी। इसमें ये कंपनियां नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को पेश करती है। इसमें लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट भी पेश होंगे। मोबाइल के लिए सैमसंग, रियलमी, शाओमी,वीवो और लैपटॉप के लिए एचपी, डेल, और आसुस जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा।
इवेंट से पहले एआई की जमकर चर्चा
इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी चर्चा का विषय रह सकता है। बीते एक साल में एआई ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। कई टेक कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स में एआई फीचर को एड किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कंपनियां एआई फीचर्स वाले प्रोडक्ट्स को लॉन्च किए जा सकते है।
ऐसे करें इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन
कई टेक प्रेमी इस इवेंट में जाना चाहते है। इसके लिए उन्हें mecbarcelona की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस रजिस्ट्रेशन के बाद इवेंट का पास मिल जाएगा। बीते साल हुए इवेंट में 88 हजार लोग शामिल हुए थे। इस बार ये संख्या 1 लाख से ज्यादा लोग इस इवेंट में पहुंच सकते है।
यह भी पढ़ें…
गूगल इमेज सर्च और गूगल डिस्कवर में नहीं दिखेंगी वेब स्टोरीज, किया गया ये बदलाव
Cyber crime से बचने के लिए अपनाए ये टिप्स, अगर हो जाए ऐसे तो ऐसे करें Online शिकायत