सार

मोटोरोला ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G05 लॉन्च किया है। 6,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5,200 एमएएच बैटरी और 6.67 इंच डिस्प्ले जैसे कई आकर्षक फीचर्स हैं।

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना नया एंट्री-लेवल फोन Moto G05 भारत में लॉन्च कर दिया है। 5,200 एमएएच बैटरी, 6.67 इंच डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स वाले इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की बिक्री 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Moto G05 को फ्लिपकार्ट और मोटोरोला.इन से खरीदा जा सकता है।

2025 का पहला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मोटोरोला ने लॉन्च कर दिया है। कंपनी की प्रसिद्ध 'जी' सीरीज के इस फोन का नाम Moto G05 है। बजट-फ्रेंडली होने के साथ ही प्रीमियम फीचर्स इस फोन की खासियत हैं। 6.67 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन की ब्राइटनेस 1000 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड रंगों में उपलब्ध इस फोन की सुरक्षा ग्रेडिंग IP52 है।

मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर से लैस Moto G05 एंड्रॉइड 15 पर आधारित है। बेहतर प्राइवेसी और आधुनिक सुरक्षा फीचर्स एंड्रॉइड 15 में मौजूद हैं। क्वाड पिक्सल तकनीक और नाइट विजन मोड के साथ Moto G05 का 50 मेगापिक्सल कैमरा भी आकर्षक है। पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, टाइमलैप्स, लाइव फिल्टर, पैनोरमा, लेवलर जैसे फीचर्स वाले कैमरे के साथ गूगल फोटो एडिटर, मैजिक अनब्लर, मैजिक इरेज़र, मैजिक एडिट जैसे खास फीचर्स भी शामिल हैं। फेस री-टच वाला सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Moto G05 में तीन सिम स्लॉट की सुविधा भी है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 12 जीबी तक रैम एक्सपेंशन और एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक अतिरिक्त स्टोरेज भी इस फोन की खासियत है। 18 वॉट्स चार्जिंग स्पीड वाली 5,200 एमएएच की बैटरी भी इसमें दी गई है।