सार
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 50 Neo में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
दिल्ली: Motorola Edge सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर के साथ Moto Edge 50 Neo मार्केट में आ गया है। 50 मेगापिक्सल कैमरा, 68 वाट्स टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग समेत कई फ़ीचर्स इस स्मार्टफोन में हैं। पिछले साल के Edge 40 Neo के बाद आये इस फ़ोन में बैटरी क्षमता थोड़ी कम है, लेकिन वायरलेस चार्जर दिया गया है।
Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच का 1.5k pOLED 120Hz डिस्प्ले है। Gorilla Glass 3 से सुरक्षा दी गयी है। MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर इसकी जान है। Android 14 OS पर आधारित Halo UI इस फ़ोन में है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फ़ीचर के साथ Sony का 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफ़ोटो लेंस, ये सब फ़ोन के पीछे की तरफ़ हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 50 Neo में 32MP का फ्रंट कैमरा है। 4,310 mAh बैटरी के साथ 68 वाट्स वायर्ड फ़ास्ट चार्जर और 15 वाट्स वायरलेस चार्जर भी है। IP68, MIL-STD 810H सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। टाइप C-पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, Dolby Atmos ड्यूल स्पीकर, NFC इसके दूसरे फ़ीचर्स हैं.
8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹23,999 है। 12GB + 512GB वेरिएंट भी है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर ₹1,000 तक का डिस्काउंट मिलेगा। Motorola Edge 50 Neo चार रंगों में उपलब्ध होगा। आज 16 सितंबर को शाम 7 बजे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसकी ख़ास बिक्री होगी। Motorola Edge 50 Neo पाँच साल का Android OS अपडेट देगा। इस प्राइस सेगमेंट में यह सबसे बड़ा OS अपडेट पॉलिसी है.