सार

दोस्तों के Netflix अकाउंट से फिल्म देखने वालों के लिए बुरी खबर है। अब यह सुविधा नहीं मिलेगी। Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग रोकने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। दोस्तों के Netflix अकाउंट से फिल्म देखने वालों के लिए बुरी खबर है। भारत में अब यह सुविधा नहीं मिलेगी। Netflix पासवर्ड शेयरिंग कर कई लोग एक Netflix अकाउंट इस्तेमाल कर पाते थे। Netflix ने भारत में अब पासवर्ड शेयरिंग रोकने का फैसला किया है।

कंपनी ने कहा है कि एक अकाउंट का इस्तेमाल सिर्फ एक घर में होना चाहिए। आज से नेटफ्लिक्स यह ईमेल उन सदस्यों को भेजेगा जो भारत में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स शेयर कर रहे हैं। "नेटफ्लिक्स अकाउंट एक घर के लिए है। घर में रहने वाले सभी लोग नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर से बाहर रहने या छुट्टी पर रहने के दौरान आप ट्रांसफर प्रोफाइल और मैनेज एक्सेस एंड डिवाइस जैसी नई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।" नेटफ्लिक्स ने कहा है कि हम जानते हैं कि हमारे सदस्यों की मनोरंजन की पसंद अलग-अलग है। इसके चलते हम विभिन्न प्रकार की नई फिल्मों और टीवी शो में भारी निवेश कर रहे हैं।

घर से बाहर के व्यक्ति के साथ अकाउंट शेयर करना है तो देना होगा अधिक पैसा

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स 20 जुलाई, 2023 से भारत, इंडोनेशिया, क्रोएशिया और केन्या जैसे देशों में अकाउंट शेयरिंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देगा। नेटफ्लिक्स द्वारा यह कार्रवाई राजस्व बढ़ाने के लिए की जा रही है। भारत और अन्य देशों में जहां पेड शेयरिंग अभी तक पेश नहीं की गई है, नेटफ्लिक्स एक अलग तरीका आजमा रहा है। 

अगर यूजर को अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट घर से बाहर के किसी व्यक्ति से शेयर करना है तो उसे अधिक पैसा देना होगा। शेयरधारकों से नेटफ्लिक्स ने कहा है कि वह इन बाजारों में 'अतिरिक्त सदस्य' विकल्प की पेशकश नहीं करेगा। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने सब्सक्रिप्शन की कीमत कम की है। इन बाजारों में अभी भी नेटफ्लिक्स की पैठ अपेक्षाकृत कम है।

मई में नेटफ्लिक्स ने 100 से अधिक देशों में बंद किया था पासवर्ड शेयरिंग
मई में नेटफ्लिक्स ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील जैसे प्रमुख बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में पासवर्ड शेयरिंग बंद कर दिया था। नेटफ्लिक्स ने अमेरिका और यूके में अपनी सबसे किफायती ऐड फ्री प्लान को समाप्त कर दिया है। अमेरिका में पहले ऐड फ्री बेसिक प्लान की कीमत 9.99 डॉलर प्रति माह थी। अब यह 15.49 डॉलर प्रति माह से शुरू होती है।