सार
फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 के साथ 7 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च होने वाले मिड-रेंज फोन OnePlus 13R के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है।
7 जनवरी 2025 को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च होने वाले OnePlus 13 सीरीज के OnePlus 13R के बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के जरिए यह फोन भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। रिलीज से पहले, कंपनी ने OnePlus 13R के कुछ फीचर्स की जानकारी शेयर की है। आने वाले दिनों में और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus 13R स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 SoC चिपसेट के साथ आएगा। यह चिपसेट AI फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम है। AI नोट्स सहित कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स इस फोन में देखने को मिलेंगे। पिछले OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 SoC चिप था। वहीं, चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप दिया गया था। OnePlus 13 के ग्लोबल मॉडल में भी यही चिप होने की उम्मीद है।
OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R को 7 जनवरी को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समय अनुसार शाम 9 बजे फोन की लॉन्चिंग होगी। दो रंगों में आने वाले OnePlus 13R में 6,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी होगी। OnePlus 12R में 5,000 एमएएच की बैटरी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीनलाइन की समस्या से निपटने के लिए OnePlus लाइफटाइम वारंटी भी दे सकता है। लीक्स के अनुसार, इसमें 12 जीबी रैम, एंड्रॉइड 15 पर आधारित OxygenOS 15.0, 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 80 वॉट्स का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।