टेक डेस्क। स्मार्टफोन पर हर काम घर बैठे संभव हो गया है। ऑनलाइन कॉमर्स कंपनी घर बैठे हर सामान मुहैया करा देती हैं। पूरी शॉपिंग मोबाइल के जरिए ही हो जाती है इस दौर में हम हर काम के लिए तत्काल ऐप इंस्टाल कर लेते हैं। कई बार ऐप के कई सारे वर्जन होते हैं। हम सही गलत की पहचान नहीं कर पाते, ऐप इंस्टाल हो जाने के बाद उसे अनइंस्टाल करना टेढ़ी खीर होता है। इस समय जो समस्या देखने को मिल रही है, उसके मुताबिक कुछ एंड्रॉइड ऐप यूजर्स की परमिशन के बिना भी इंस्टाल हो रहे हैं। वहीं साइबर सुरक्षा में मुस्तैदी से जुटी क्विक हील ने एक अलर्ट सिस्टम डेव्लप किया है। क्या है ये टेक्नीक, कैसे करेगी आपके डेटा की पूरी सुरक्षा, देखें जानकारी...