टेक डेस्क: 20 नवंबर 2020 को माइक्रोसॉफ्ट ने 35 साल पूरे कर लिए। आज ही के दिन 1985 को माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला संस्करण लॉन्च किया था। विंडोज 1.0 में ग्राफिक इंटरफ़ेस दिया गया था जो वर्ड प्रोसेसिंग, ड्राइंग, एड्रेस बुक और कैलकुलेटर जैसी सुविधा देता था। हालांकि, कई कमियों के कारण ये वर्जन फेल हो गया था। इसके बाद से लेकर अभी तक इसके कई वर्जन आए। जिसमें विंडोज 10 आखिरी है। आइये आपको ले चलते हैं इसके पूरे सफर पर।