सार

एलन मस्क द्वारा ट्विटर से निकाले जाने के बाद, पराग अग्रवाल ने चुप्पी तोड़ी है और ट्विटर के खिलाफ 1000 करोड़ रुपये के मुआवजे का दावा ठोंका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब वह क्या कर रहे हैं और कितना कमा रहे हैं? जानने के लिए पढ़ें।

आईआईटी से ग्रेजुएशन करने वाले कई लोग दुनिया की कई दिग्गज टेक कंपनियों पर राज कर रहे हैं।  उसी तरह आईआईटी ग्रेजुएट पराग अग्रवाल को ट्विटर ने एक करोड़ वेतन पर नौकरी पर रखा था। दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ बने पराग अग्रवाल के लिए मुश्किलें तब शुरू हुईं जब एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया।  ट्विटर का नाम बदलकर एक्स करने वाले एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस तरह  एक करोड़ वेतन वाली नौकरी पर चुने जाने के एक साल के भीतर ही पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाल दिया गया। कैसे निकाले गए पराग अग्रवाल अब क्या कर रहे हैं, पढ़िए पूरी कहानी।

सोशल मीडिया एक्स या ट्विटर को एलन मस्क द्वारा खरीदना एक बड़ी खबर थी। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने इसमें कई बदलाव किए, पराग अग्रवाल को हटाने से लेकर ट्विटर में एक-एक करके बदलाव किए।  लेकिन एक करोड़ के वेतन वाले पद से हटाए गए पराग अग्रवाल सार्वजनिक रूप से ज्यादा नजर नहीं आ रहे थे, ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल था कि आखिर वह क्या कर रहे होंगे, जिसका जवाब अब ब्लूमबर्ग ने दिया है. 

 

ट्विटर के खिलाफ केस कर रहे हैं पराग और अन्य
नवंबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक ट्विटर के सीईओ रहे पराग अग्रवाल  समेत एलन मस्क द्वारा बर्खास्त किए गए ट्विटर के अन्य कार्यकारी अधिकारियों ने अब ट्विटर के खिलाफ केस दायर कर 1000 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। उस समय पराग अग्रवाल का वेतन लगभग 94 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट्स को छोड़कर लगभग 8 करोड़ रुपये था। इस तरह  उनका कुल वेतन पैकेज 100 करोड़ रुपये था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे आईआईटी के पूर्व छात्र पराग अग्रवाल करीब 400 करोड़ रुपये पाने के हकदार हैं। ऐसे में ट्विटर के खिलाफ बर्खास्त अधिकारी कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। एलन मस्क के नेतृत्व में कंपनी भी कानून का उल्लंघन कर रही है। वहां के कर्मचारियों से लेकर जमींदारों, विक्रेताओं और अन्य लोगों को मस्क वेतन नहीं दे रहे हैं, साथ ही वह अपने बिलों का भुगतान नहीं करते हैं, मस्क को लगता है कि नियम उन पर लागू नहीं होते हैं। पराग अग्रवाल और कंपनी के अन्य कार्यकारी अधिकारियों के वकील ने अपनी 38 पन्नों की शिकायत में कहा है कि वह अपने अधिकार और दौलत का इस्तेमाल उन लोगों को डराने के लिए करते हैं जो उनसे असहमत हैं. 

 

77वीं AIR रैंक हासिल की थी पराग ने

मूल रूप से भारत के अजमेर के रहने वाले पराग ने 2005 में IIT बॉम्बे से ग्रेजुएशन पूरा किया। अखिल भारतीय स्तर पर 77वीं रैंक हासिल करने वाले पराग ने इसके बाद अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की। इनकी माँ अर्थशास्त्र की प्रोफेसर के पद से रिटायर हुई हैं जबकि पिता भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग में वरिष्ठ अधिकारी थे। 2011 में ट्विटर ज्वाइन करने से पहले अग्रवाल याहू और माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्न रह चुके थे। इसके बाद ट्विटर ज्वाइन किया और छह साल तक यानी जब तक एडम मेसिंगर ने ट्विटर कंपनी नहीं छोड़ी, तब तक अग्रवाल वहां काम करते रहे. 

अब यह कर रहे हैं पराग अग्रवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग अग्रवाल  ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में कदम रखा है और इसमें उन्होंने अब तक 249 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्रवाल जिस बिजनेस को चला रहे हैं, वह बड़े लैंग्वेज मॉडल बनाने वालों के लिए टूल्स बनाता है। यह ओपनएआई के चैटजीपीटी चैटबॉट द्वारा लोकप्रिय बनाया गया बाजार है। खबर है कि अग्रवाल के इस नए स्टार्टअप में शुरुआत में ही विनोद खोसला के नेतृत्व वाले खोसला वेंचर्स ने निवेश किया है। साथ ही फर्स्ट राउंड कैपिटल और इंडेक्स वेंचर्स ने भी इस सौदे में हिस्सा लिया है।