ज्यादा गर्म हो रहे स्मार्टफोन को इन आसान तरीकों से करें कूल
| Published : Sep 05 2024, 09:30 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आज के तकनीकी युग में स्मार्टफोन हमारी बहुत जरूरत बन गए हैं। सब कुछ फोन में ही उपलब्ध होता है। हालांकि, ज्यादा इस्तेमाल करने से कई लोगों के फोन बार-बार गर्म हो जाते हैं। यह आपके फोन के प्रदर्शन को प्रभावित करता है...कभी-कभी फोन पूरी तरह से खराब भी हो सकता है।
ऐसे में अगर आपका फोन ज्यादा इस्तेमाल से गर्म हो जाए तो घबराएं नहीं... जल्दबाजी में नया फोन खरीदने का प्लान न बनाएं। आपके गर्म हो रहे स्मार्टफोन को ठंडा करने के लिए, और भविष्य में ऐसा होने से रोकने के लिए कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं।
बहुत से लोग जरूरत हो या न हो, फोन को ऐप्स से भर देते हैं। इससे फोन पर लोड बढ़ जाता है और उसके गर्म होने की संभावना बढ़ जाती है। कुछ ऐप्स इस्तेमाल न करने पर भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। ऐसे ऐप्स को पहचान कर उन्हें बंद कर देना चाहिए।
अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो घबराएं नहीं... तुरंत फ्लाइट मोड ऑन कर दें। यह मोबाइल को जल्दी ठंडा करने में मदद करता है। यह फीचर वायरलेस कम्युनिकेशन को बंद कर देता है। इससे न सिर्फ बैटरी की खपत कम होती है बल्कि मोबाइल के गर्म होने की समस्या भी कम होती है।
अपने फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस कम करें। ब्राइटनेस ज्यादा रखने से बैटरी जल्दी खत्म होती है, जिससे फोन गर्म हो सकता है।
मोबाइल के साथ आने वाले अच्छी क्वालिटी के चार्जर का ही इस्तेमाल करें। खराब या नकली चार्जर के इस्तेमाल से भी सेल फोन गर्म हो सकता है।
अपने इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें, इससे न सिर्फ आपके फोन का प्रदर्शन बेहतर होगा बल्कि बैटरी की खपत भी कम होगी।
फोन का कवर हटाने से भी हीटिंग को कम किया जा सकता है। इसलिए फोन के गर्म होने पर बैक कवर हटाकर उसे कुछ देर के लिए अलग रख दें।