Raksha Bandhan gift ideas 2025: रक्षाबंधन के लिए ये 10 गिफ्ट्स हैं एकदम परफेक्ट। ये तोहफे आप बिना ऑनलाइन ऑर्डर किए लोकल मार्केट से तुरंत खरीद सकते हैं। जानिए चॉकलेट हैंपर से लेकर पर्सनलाइज्ड मग तक सस्ते और दिल जीतने वाले तोहफों की लिस्ट।
Raksha Bandhan Gifts: राखी का त्योहार आज देशभर में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। काम के सिलसिले में आप भी भाई या बहन के लिए तोहफा नहीं खरीद पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपको उन 10 गिफ्ट्स की लिस्ट बताएंगे, जिन्हें ऑर्डर नहीं करना पड़ेगा और कम समय में इसे खरीद सकते हैं। खास बात है कि ये हर किसी को खूब पसंद भी आएंगे, तो चलिए जानते है कि आप किन गिफ्ट्स से रक्षाबंधन का पर्व और भी खास बना सकते हैं।
राखी के लिए चॉकलेट हैंपर (Chocolate Hampers for Raksha Bandhan 2025)
चॉकलेट हैंपर कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होता है। यदि भाई या बहन को मीठा पसंद हैं, तो आप इसे चुन सकती हैं। बाजार में इस तरह के हैंपर 500 रुपए के अंदर आराम से मिल जाएंगे।
घर के लिए सेंटेड कैंडल्स (Scented Candles for home)
घर कुछ भी नहीं समझ आ रहा है, तो आप सेंटेड कैंडल्स को चुन सकते हैं। लैवेंडर, वनीला या सिट्रस खुशबू पर आने वाली ये मोमबत्तियां घर महकाने के साथ मूड भी अच्छा रखेंगी।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: इंस्टेंट कैमरा बना गिफ्ट का नया ट्रेंड, Flipkart पर देखें तगड़ी डील्स
पर्सनलाइज्ड कॉफी मग (Personalized Coffee Mug)
पर्सनलाइज्ड कॉफी मग सबसे सस्ता और सेफ गिफ्ट ऑप्शन है। आपको बहुत सी दुकानों में फोटो प्रिंट कराने की सुविधा मिल जाएंगे। आप फोटो कैप्शन और कार्टून करेक्टर के साथ इसे यूनिक टच दे सकते हैं।
डिजाइनर की-चेन गिफ्ट (Key Chain Designs for gift)
लड़का हो या लड़की कीचेन का इस्तेमाल हर कोई करता है। लोकल शॉप से लेकर मॉल्स में इसकी एक से बढ़िया एक डिजाइन आराम से खरीदी जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: 300 रुपए में हो जाएगा काम, भाई के लिए Meesho से खरीदें बढ़िया तोहफा
छोटा इंडोर प्लांट (Small Indoor Plant for gift)
अगर कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, तो आप एस्थेटिक ट्रेंड फॉलो करते हुए इंडोर प्लान्ट गिफ्ट कर सकते हैं। ये ग्रोथ के साथ पॉजिटिव एनर्जी का अच्छा सोर्स माना जाता है।
ड्राई फ्रूट्स हैंपर (Dry Fruit Hamper)
भाई-बहन हेल्थ का ध्यान रखते हैं,तो चॉकलेट-मिठाई से हटकर उन्हें ड्राई फ्रूट हैंपर तोहफे में दे सकते हैं। ये हेल्दी होने के साथ टेस्टी गिफ्ट भी रहेगा।
स्टेशनरी सेट (Stationery Set)
भाई-बहन स्कूल और कॉलेज ज्यादा हैं तो आप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रंग-बिरंगे पेन, कूल नोटबुक या डेस्क ऑर्गेनाइजर गिफ्ट कर सकते हैं।
गेमिंग एक्सेसीरीज
भाई-बहन को गेम खेलना पसंद हैं, तो आप गेमिंग एक्सेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे कीबोर्ड, माउस, रेसिंग पैड या फिर गेमपैड आदि। ऑफलाइन इन्हें खरीदा जा सकता है।
मिनिमल ज्वेलरी
आजकल लड़का हो या फिर लड़की हर किसी को मिनिमल ज्वेलरी पहनना पसंद है। ऐसे में आप भी उनकी पसंद के अनुसार कुछ अच्छा सा खरीद सकते हैं।
स्मॉल ट्रैवल एक्सेसरी
भाई-बहन को घूमना पसंद हैं, तो आप उन्हें पासपोर्ट कवर, लगेज टैग या फिर ट्रैवल क्लोथ से जुड़ी तोहफे में दे सकते हैं। ये उन्हें पसंद आने के साथ स्टाइलिश भी लगेगा।
