सार

बेहतरीन बैटरी और सुरक्षा के साथ, Realme 14x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च।

नई दिल्ली: चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने अपना नया 14x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। मिलिट्री-लेवल सुरक्षा के दावे वाला यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

Realme 14x 5G भारत में आ गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 6,000 एमएएच की बैटरी है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिप पर चलता है और इसमें एंड्रॉइड 15 आधारित RealmeUI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा ऑटोफोकस और एआई क्लियर फेस जैसे एआई-आधारित इमेजिंग फीचर्स के साथ, और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। साथ ही, इसमें 45 वाट का चार्जर भी मिलता है। एयर गेस्चर फॉर हैंड्स जैसे नए फीचर्स भी इस फोन में हैं। नेटवर्क की मजबूती सुनिश्चित करने वाला एआई स्मार्ट सिग्नल एडजस्टमेंट एक और आकर्षक फीचर है।

6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹14,999 है, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹15,999 है। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा। फोन को Realme इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत, ICICI, HDFC, SBI और एक्सिस बैंक के कार्ड पर ₹1,000 की छूट मिलेगी। Realme छह महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रहा है।

Realme 14x 5G को शॉक रेजिस्टेंस के लिए मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP69 रेटिंग भी है।