- Home
- Technology
- Tech News
- एक बार चार्ज में 3 दिन तक नॉनस्टॉप चलेगा धांसू टैबलेट, 13 सितंबर को होगा लॉन्च
एक बार चार्ज में 3 दिन तक नॉनस्टॉप चलेगा धांसू टैबलेट, 13 सितंबर को होगा लॉन्च
रियलमी (Realme) भारत में एक और नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Realme Pad 2 Lite नाम का यह नया बजट टैबलेट जल्द ही बाजार में दस्तक देगा। 13 सितंबर को होने वाले एक ऑनलाइन इवेंट में इस टैबलेट को लॉन्च किया जाएगा।
| Published : Sep 12 2024, 02:06 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रियलमी (Realme) भारत में एक और नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Realme Pad 2 Lite नाम का यह नया बजट टैबलेट जल्द ही बाजार में दस्तक देगा। 13 सितंबर को होने वाले एक ऑनलाइन इवेंट में इस टैबलेट को लॉन्च किया जाएगा। यह टैबलेट फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Realme Pad 2 में 1920 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 90Hz 2K डिस्प्ले होगा। यह टैबलेट देखने का शानदार अनुभव प्रदान करेगा। बताया जा रहा है कि इस टैबलेट में 8,360mAh की बड़ी बैटरी होगी।
रियलमी ने पुष्टि की है कि टैबलेट 8 जीबी रैम और 16 जीबी तक एक्सपेंडेबल डायनेमिक रैम और 128 जीबी मेमोरी के साथ आएगा। यह एंड्रॉइड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर चलेगा। टैबलेट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर सिस्टम के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट होगा।
डिजाइन के मामले में, Realme Pad 2 Lite में डुअल-टोन फिनिश और राउंड कैमरा मॉड्यूल के साथ एक बैक पैनल होगा। वहीं, फ्रंट में पंच होल फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है।
Realme Pad 2 Lite में मेगा बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी शूटर होगा। इस बजट टैबलेट के बारे में अभी तक मिली जानकारी आधिकारिक नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए हमें 13 सितंबर को रियलमी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।