सार
Redmi ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 14R लॉन्च कर दिया है। स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट से लैस यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च हुआ है। आम आदमी के बजट में फिट होने वाला यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी दस्तक देगा। यह Redmi 13R मॉडल का ही अगला वर्जन है।
Redmi 14R स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Xiaomi के अपने हाइपरओएस पर काम करता है। यह फोन चीन में विभिन्न रैम और स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले Redmi 14R के बेस वेरिएंट की कीमत चीनी युआन में 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) से शुरू होती है। 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,700 रुपये), 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 20,100 रुपये) और 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (लगभग 22,500 रुपये) है। Redmi 14R स्मार्टफोन चार रंगों में उपलब्ध है।
5,160 एमएएच की बैटरी वाले Redmi 14R स्मार्टफोन में 18 वॉट का चार्जर मिलता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने फोन के सेकेंडरी सेंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। डुअल नैनो सिम, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.68 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 5G, 4G LTE, कनेक्टिविटी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस Redmi 14R स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।