Reliance Google AI Collaboration: रिलायंस और गूगल ने मिलकर 18 से 25 साल के जियो यूजर्स के लिए बड़ा ऑफर लॉन्च किया है। अब यूजर्स को गूगल जेमिनी प्रो एआई सर्विस बिल्कुल फ्री मिलेगी। जानिए क्या है डील और कैसे उठा सकते हैं फायदा?
Reliance Google Partnership: जियो यूजर्स के लिए 31 अक्टूबर, 2025 से एक ऐसा मौका शुरू हो गया है, जो भारत में AI एक्सपीरियंस को नया रूप देने जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने गूगल के साथ मिलकर एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत 18 से 25 साल के Jio यूजर्स को 35,000 रुपए तक की वैल्यू वाला गूगल जेमिनी प्रो एआई (Google Gemini Pro AI) सर्विस फ्री में मिलेगी। यह ऑफर 18 महीनों तक बिल्कुल मुफ्त रहेगा, बस यूजर के पास किसी भी जियो अनलिमिटेड 5G प्लान की सर्विस होनी चाहिए।
Gemini Pro क्या है और इसमें क्या-क्या मिलेगा?
गूगल का जेमिनी प्रो एक एडवांस्ड AI टूल सेट है, जो आपको ChatGPT जैसी लेकिन और पावरफुल सर्विस देता है। इस पैक में अनलिमिटेड एआई चैट्स, Gemini Pro चैट का पूरा एक्सेस, 2TB गूगल क्लाउड स्टोरेज, वीडियो क्रिएशन के लिए Veo 3.1 Video Generator, एआई फोटो बनाने का टूल नैनो बनाना इमेज जेनरेटर (Nano Banana Image Generator) और कई अन्य एडवांस AI फीचर्स शामिल हैं। यानी कंटेंट क्रिएटर्स, स्टूडेंट्स और टेक लवर्स के लिए ये एक पावरफुल पैकेज बिल्कुल फ्री है।
कैसे करें एक्टिवेट?
अगर आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है और आप Jio 5G Unlimited Plan पर हैं, तो यह ऑफर आपके लिए है। इसके लिए सिर्फ MyJio App खोलें। अब 'Claim Now Google AI Pro Powered by Jio' पर क्लिक करें। इसके बाद अपने Gmail ID से साइन इन करें और एक्टिवेट करें। ऑफर 18 महीनों तक वैलिड रहेगा, जब तक आप Unlimited 5G प्लान पर बने रहते हैं। पहले से Gemini Pro सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी अपने पेड प्लान खत्म होने के बाद इस फ्री Jio वर्ज़न में स्विच कर सकते हैं।
रिलायंस का बड़ा विजन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि 1.45 अरब भारतीयों तक इंटेलिजेंट सर्विसेज पहुंचे। गूगल जैसे स्ट्रेटेजिक पार्टनर के साथ मिलकर हम सिर्फ AI-इनेबल्ड नहीं बल्कि AI-एम्पावर्ड भारत बनाना चाहते हैं।' इस पार्टनरशिप के जरिए रिलायंस AI को हर भारतीय तक पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। रिलायंस ने गूगल क्लाउड के साथ एक और साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत भारत की कंपनियों को TPUs (Tensor Processing Units) जैसे एडवांस्ड AI हार्डवेयर एक्सेस मिलेंगे। इसका मकसद बड़े AI मॉडल्स को तेजी से ट्रेन और डिप्लॉय करना, बिजनेस ऑटोमेशन बढ़ाना और एंटरप्राइज लेवल पर AI को स्केल करना है।
सुंदर पिचाई ने क्या कहा?
गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, 'रिलायंस के साथ हमारी साझेदारी ने भारत में सस्ते इंटरनेट और स्मार्टफोन को संभव बनाया। अब हम साथ मिलकर AI का नया युग शुरू कर रहे हैं, जिससे भारत के यूजर्स, बिजनेस और डेवलपर्स को गूगल की बेहतरीन AI टेक्नोलॉजी तक पहुंच मिलेगी।'
इसे भी पढ़ें- 12 देशों में रहने वाले भारतीयों के लिए गुड न्यूज, अब अंतरराष्ट्रीय नंबर से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट
इसे भी पढ़ें-बिहार के लिए जियो के 5 सबसे सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान: OTT-म्यूजिक और डेटा का बंपर पैकेज
