सार
मुंबई: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो कई प्लान की घोषणा कर रही है. प्रीपेड प्लान में नए कीमत के रीचार्ज विकल्प ग्राहकों को मिल रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों में कन्फ्यूजन है कि कौन सा प्लान चुनें. प्रीपेड ग्राहक अपने उपयोग के अनुसार प्लान का चुनाव कर सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं 84 दिन की वैधता वाले 479 रुपये के रीचार्ज के बारे में. इस प्लान के बारे में शायद ही जियो यूजर्स को पता होगा. पेटीएम और फोन पे जैसे प्लेटफॉर्म पर यह प्लान नजर नहीं आता.
497 रुपये का रीचार्ज प्लान!
इस जियो रीचार्ज प्लान के तहत ग्राहकों को कुल 6 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है. इस प्लान को एक्टिवेट कराने वाले ग्राहकों को 1,000 एसएमएस मिलते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड एक्सेस मिलता है. इन सभी ऑफर्स के साथ जियो सिनेमा प्रीमियर का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है. सिर्फ कॉल करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. 497 रुपये के रीचार्ज प्लान को माई जियो ऐप के जरिए एक्टिवेट कराया जा सकता है. इस रीचार्ज प्लान में आपको इंटरनेट समेत तमाम चीजें मिलाकर आपको रोजाना 1 रुपये का खर्चा आता है.
जियो दो नए ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. आने वाले समय में यूजर्स जियो ट्रांसलेट और जियो सेफ जैसे दो ऐप्स को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे. माना जा रहा है कि अगर ये दोनों ऐप शामिल किए जाते हैं तो प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. जियो पहले से ही अपने सभी यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा एक्सेस मुफ्त में दे रही है.
799 रुपये का रीचार्ज प्लान!
84 दिन की वैधता वाला 799 रुपये का रीचार्ज जियो का एक लोकप्रिय प्लान है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 1.5 जीबी और 100 एसएमएस मिलते हैं. इन सबके साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड एक्सेस मिलता है. 666 रुपये का 70 दिन की वैधता वाला प्लान भी जियो में है.