सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एनुअल मीटिंग में, मुकेश अंबानी ने जियो ब्रेन, एक AI प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की। जियो ब्रेन, AI-संचालित डिवाइस और प्लेटफॉर्म का एक सूट है, जिसे जामनगर में एक ग्रीन एनर्जी डेटा सेंटर द्वारा संचालित किया जाएगा।

टेक डेस्क. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं  एनुअल मीटिंग हुई। इसमें कंपनी चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें AI को कवर करने वाले डिवाइस और प्लेटफॉर्म के बड़े सूट को डेवलप किया जा रहा है। इसे ही जियो ब्रेन कहा जा रहा है। कंपनी इसे AI एवरीवेयर फॉर एवरीवन की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।

जामनगर में होगा डेटा सेंटर

कंपनी के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली AI सर्विस प्लेटफॉर्म बनाएंगे। ये प्रोजेक्ट जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की प्लानिंग है, जो पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी से चलेगा।

इसके आने से ये सर्विस मिलेगी

जियो के चेयरमैन आकाश अंबनी ने कहा कि सारे डिजिटल कंटेंट और डेटा की सेफ्टी और एक्सेस के लिए 100GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। इसके अलावा कई AI सर्विस का ऐलान किया गया है, जिसमें TVOS, हेलो जियो, जियो होम ioT सॉल्यूशन, जियो होम ऐप और जियो फोन कॉल AI शामिल है।

जियो ब्रेन के इस्तेमाल में इमेज और वीडियो AI, हेल्थ सर्विसेज, एजुकेशन, गेमिंग, मनोरंजन शामिल है।

जियो ब्रेन की कैपेसिटी

जियो ब्रेन एमएल मॉडल की ट्रेनिंग और एप्लीकेशन । ऑन-द-फ्लाई फीचर इंजीनियरिंग, ऑटोमेटेड हाइपरपैरामीटर ट्यूनिंग,एडवांस AI इमेज, वीडियो, टेक्स्ट, डॉक्युमेंट कैपिसिटी से लेस है।

यह भी पढें…

Google Meet 'टेक नोट्स फॉर मी': मीटिंग्स के लिए गूगल का नया AI फीचर