सार
मुंबई: भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। हाल ही में रीचार्ज की कीमतें बढ़ाने से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान हुआ है। कई ग्राहक BSNL में पोर्ट करा चुके हैं। इसलिए अब टेलीकॉम कंपनियां कम कीमत में ज़्यादा सुविधाओं वाले प्लान पेश कर रही हैं। इसी क्रम में रिलायंस जियो ने एक और धमाकेदार ऑफर पेश किया है। यह बेहद सस्ता प्लान है। सिर्फ़ ₹601 का रीचार्ज कराने पर साल भर 5G डेटा का मज़ा लिया जा सकता है।
यह प्रमोशनल प्लान ₹299 वाले प्रीपेड प्लान के ग्राहकों के लिए है, जिसमें रोज़ाना 1.5GB डेटा मिलता है। जुलाई में रिलायंस जियो ने 5G डेटा ऑफर की घोषणा की थी। ₹239 या उससे ज़्यादा का रीचार्ज कराके जियो वेलकम ऑफर एक्टिवेट करने को कहा गया था। अब जियो ने इसी प्लान को अपग्रेड किया है। अब ₹601 का 5G डेटा वाउचर प्लान पेश किया गया है। जिन ग्राहकों ने पहले ही जियो वेलकम ऑफर एक्टिवेट करा लिया है, वे अब आसानी से 5G डेटा का मुफ़्त प्लान वाउचर लेकर साल भर डेटा का आनंद ले सकते हैं।
यह प्लान गिफ़्ट या ट्रांसफ़र किया जा सकता है। यानी ₹601 का रीचार्ज वाउचर लेकर आप अपने प्रियजनों या दोस्तों को गिफ़्ट कर सकते हैं या ट्रांसफ़र कर सकते हैं। यह ₹601 का रीचार्ज प्लान 12 अलग-अलग वाउचर के ज़रिए उपलब्ध है। इनमें से ₹51 का रीचार्ज कराने पर भी साल भर 5G डेटा का मज़ा लिया जा सकता है। लेकिन यह अनलिमिटेड नहीं, बल्कि सीमित डेटा होगा।
वाउचर प्लान कैसे एक्टिवेट करें?
चरण 1: अपने स्मार्टफ़ोन पर मायजियो ऐप खोलें
चरण 2: मायजियो ऐप में माय वाउचर विकल्प पर टैप करें
चरण 3: रीडीम आइकन पर टैप करके एक्टिवेट करें
इसके अलावा रिलायंस जियो ने और भी ऑफर दिए हैं। ₹11 में 10GB डेटा एक घंटे की वैधता के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा ₹49, ₹175, ₹219, ₹289, ₹359 समेत कई डेटा प्लान ऑफर रिलायंस ने पेश किए हैं।
रिलायंस जियो अब ऑफर के ज़रिए ग्राहकों को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। जिन ग्राहकों ने पहले ही 5G डेटा रीचार्ज करा लिया है, वे अब वाउचर प्लान एक्टिवेट करके साल भर डेटा पा सकते हैं। जियो अब कम दामों में प्लान दे रहा है। इससे ग्राहक पोर्ट न कराएँ, इसका ध्यान रखा जा रहा है। दूसरी तरफ़ BSNL भी कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान से ग्राहकों को लुभा रहा है। अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी 5G डेटा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2025 से BSNL 5G डेटा सेवा देगा।