सार
मुंबई: जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद लाखों ग्राहकों को गंवा दिया था। अब जियो नए-नए प्लान लॉन्च कर अपने ग्राहकों को वापस लाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी अपने बचे हुए ग्राहकों को बनाए रखने के लिए 200 रुपये से कम कीमत वाला एक नया प्लान लेकर आई है। हाल ही में, जियो ने 336 दिनों की वैधता के साथ 4 रिचार्ज प्लान लॉन्च किए थे। अब जियो एक और सुपर प्लान लेकर आया है। लेकिन बहुत से लोगों को इस कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान के बारे में नहीं पता है जिसमें कई सारे ऑफर हैं।
आप सिर्फ 175 रुपये का रिचार्ज कराके 12 OTT प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में लॉग इन कर सकते हैं। इस 175 रुपये के रिचार्ज में आपको 10GB डेटा मिलेगा।
175 रुपये के रिचार्ज प्लान की जानकारी इस प्रकार है:
10GB डेटा की वैधता 28 दिनों की है। इसमें आप जियो टीवी मोबाइल ऐप के जरिए सोनी लिव और जी5 पर लॉग इन कर सकते हैं। जियो टीवी पर आप 800 से ज्यादा टीवी चैनल देख सकते हैं। इसमें 100 से ज्यादा HD चैनल भी शामिल हैं। इसके अलावा, आप प्लैनेट मराठी, चौपाल, डोकुबे और एपिक ऑन जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की OTT सेवाओं का भी आनंद ले सकते हैं।
कुल मिलाकर, इस प्लान के जरिए आप 10GB डेटा और 12 OTT प्लेटफॉर्म की मुफ्त सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप जियो ऐप के जरिए डिस्कवरी प्लस, सोनी एनएक्सटी, कंचा लंका और एपिक ऑन पर भी लॉग इन कर सकते हैं।
बेटे अनंत अंबानी की शादी के बाद जियो ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद, बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए थे। हाल ही में जारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी का शुद्ध लाभ 5% घटा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी ने 42,000 कर्मचारियों की छंटनी की है।