किचन में अलग-अलग दाल रखने पर बहुत जगह जाती है। ऐसे में अमेजन ऐसा प्रोडक्ट ऑफर कर रहा है, जो आपके लिए मैजिक से कम नहीं है। यहां देखें उसकी डिटेल और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।
Rotating Food Dispenser: हर किचन में मसाले और दाल रखने के लिए अलग-अलग डिब्बों या फिर कंटेनर का इस्तेमाल किया जाता है। ये काम तो आसान कर देते हैं लेकिन जगह बहुत लेते हैं। ऐसे में आप ऐसा कुछ चाहते हैं जो जहां सब कुछ एक साथ रखा सके और इसे ये ज्यादा स्पेस भी ना ले तो अब इसका विकल्प मिल गया है। इस वक्त अमेजन पर 3 से 6 ग्रिड वाले फूड डिस्पेंसर 50% डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इसे आप रसोई के किसी भी कोने में रख सकते हैं, ये दिखने में भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं तो चलिए जानते हैं उन 3 डील्स के बारे में जो बहुत काम आ सकती हैं।
Suzec Storage Dispenser
1,365 रुपए की कीमत वाला ये फूड स्टोरेज डिस्पेंसर तीन ग्रिड के साथ आता है। जहां आप तीन तरह की दाल एक साथ स्टोर कर सकते हैं। इस वक्त इसे 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ₹897 में खरीदा जा सकता है। इसमें 360 डिग्री रोटेटिंग बेस, ट्रांसपेरेंट रिफिल बिन और वन टच डिस्पेसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आप ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Electric Kettle मात्र 700 रुपए में ! अमेजन पर मिल रहा 54% तक डिस्काउंट
Swarahome Wall-Mounted Food Dispenser
2,699 रुपए की कीमत वाला ये छह ग्रिड फूड डिस्पेंसर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,349 रुपए में खरीदा जा सकता है। खास बात है कि इसे किसी जगह रखने की जगह दीवार पर लगाया जा सकता है। यदि आपके घर में जगह नहीं है तो इसे विकल्प बना सकते हैं। यहां पर अलग-अलग ग्रिड में 6 तरह की दालें रखी जा सकती हैं। ये प्रोडक्ट 10 किलो कैपेसिटी के साथ आता है। इसे प्योर प्लास्टिक मटेरियल पर बनाया गया है। इसे दाल के अलावा ड्राई फ्रूट, शक्कर, चायपत्ती, स्नैक्स, कॉफी बीन, Pet फूड रखने के लिए भी चुन सकते हैं। देखें डिटेल-

ये भी पढ़ें - Flipkart Big Billion Days Sale गदर मचाने को तैयार ! इस दिन से होगी शुरुआत
Nishiv Storage Dispenser
3,199 रुपए की कीमत वाला ये स्टोरेज डिस्पेंसर 50% डिस्काउंट के साथ ₹1,599 में उपलब्ध है। ये छह ग्रिड विकल्प के साथ आता है। यहां पर आपको मल्टी कलर ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इस प्रोडक्ट की कैपेसिटी 20 लीटर है। ये किसी भी जगह रखा जा सकता है, इसका राउंड शेप इसे और भी ज्यादा स्पेशल बनाता है। यहां देखें प्रोडक्ट की जानकारी।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
