सैमसंग अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2026 इवेंट से पहले भारत में नए A सीरीज फोन लॉन्च कर सकता है। इनमें गैलेक्सी A07 5G, A37 5G और A57 5G शामिल हो सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम फोन से पहले बजट-फ्रेंडली मॉडल बाजार में लाना है।

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई ब्रांड सैमसंग अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2026 इवेंट से पहले ही भारत में A57 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज में और भी मॉडल जोड़ने की कोशिश कर रहा है। इसी के तहत, लीक्स से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी A57 5G को जनवरी 2026 के सालाना अनपैक्ड इवेंट से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी S सीरीज के फ्लैगशिप फोन लॉन्च होने से पहले होने वाले इस लॉन्च में गैलेक्सी A07 5G, गैलेक्सी A37 5G और गैलेक्सी A57 5G शामिल हो सकते हैं। इसके जरिए कंपनी का मकसद प्रीमियम फोन लॉन्च करने से पहले बाजार में कई बजट-फ्रेंडली फोन लाना है।

सैमसंग गैलेक्सी A07 5G: लॉन्च की संभावना

कंपनी सैमसंग गैलेक्सी A07 5G स्मार्टफोन को दिसंबर 2025 के आखिर में या जनवरी 2026 की शुरुआत में पेश कर सकती है। इसका मतलब है कि यह फोन गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट से पहले बाजार में आ सकता है। गैलेक्सी A07 5G फोन, अक्टूबर 2025 में लॉन्च हुए गैलेक्सी A07 4G का सक्सेसर होगा। फोन के और अपग्रेड्स और फीचर्स के बारे में जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। 

सैमसंग गैलेक्सी A37 5G, गैलेक्सी A57 5G

लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A37 5G को फरवरी 2026 की शुरुआत में भारत में पेश किया जाएगा। यह फोन Exynos 1480 चिपसेट के साथ आएगा। वहीं, गैलेक्सी A57 5G में Exynos 1680 प्रोसेसर होने की बात सामने आई है। संकेत हैं कि यह फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में आने की तैयारी में है। इन सभी फोन्स के बारे में और जानकारी जल्द ही सामने आएगी।