सार

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S24 अल्ट्रा फोन पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। यह सीमित समय के लिए है और इसमें आकर्षक कैशबैक और ईएमआई विकल्प शामिल हैं। फोन में लाइव ट्रांसलेट, बेहतरीन कैमरा और शक्तिशाली प्रोसेसर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी फोन पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। खासतौर पर गैलेक्सी S24 अल्ट्रा फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह सीमित अवधि का ऑफर पहले ही शुरू हो चुका है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत गैलेक्सी S24 अल्ट्रा फोन 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी मूल कीमत 1,29,999 रुपये है। इसके साथ ही 8000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक, 12000 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस भी शामिल है। इसके अलावा बैंक कैशबैक के जरिए 12000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके साथ ही 24 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। 

सैमसंग S24 गैलेक्सी फोन कई खूबियों से लैस है। लाइव ट्रांसलेट फीचर के जरिए फोन कॉल की आवाज का टेक्स्ट में तुरंत अनुवाद किया जा सकता है। इंटरप्रेटर फीचर के जरिए लाइव बातचीत का स्प्लिट स्क्रीन डिस्प्ले की मदद से तुरंत अनुवाद किया जा सकता है। फोन में डेटा या वाई-फाई न होने पर भी मैसेज और दूसरे ऐप काम करते रहते हैं। इसके अलावा चैट असिस्टेंट फीचर बातचीत के लिए सही लहजे का सुझाव देता है। इससे आप अपनी बात ठीक ढंग से कह पाते हैं। एआई आधारित सैमसंग कीबोर्ड के जरिए हिंदी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में तुरंत मैसेज का अनुवाद किया जा सकता है।

 
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन प्रो विजुअल इंजन फीचर से लैस है। यह एआई आधारित एक ऐसा फीचर है जो तस्वीरें लेने के तरीके को ही बदल देगा। यह रचनात्मक तस्वीरें तैयार करने में मदद करेगा। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 5x ऑप्टिकल जूम लेंस वाला क्वाड टेली सिस्टम है जो 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 2x, 3x, 5x से लेकर 10x तक जूम लेवल सेट करने में मदद करता है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले है। यह गैलेक्सी के लिए खास तौर पर बनाए गए स्नैपड्रैगन® 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है जो बेहतरीन एआई प्रोसेसिंग के लिए शानदार एनपीयू परफॉर्मेंस देता है।

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में लगा कॉर्निंग ® गोरिल्ला® आर्मर फोन को मजबूती देता है। यह स्मार्टफोन टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम येलो जैसे चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा टाइटेनियम फ्रेम वाला पहला गैलेक्सी फोन है जिसे मजबूती और लंबे समय तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है।