सार

सैमसंग 25 अक्टूबर को अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन, Galaxy Z Fold 6 Special Edition, लॉन्च करने वाला है। लगभग 1,85,000 रुपये की कीमत वाला यह फोन शुरुआत में सिर्फ दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध होगा।

सोल: स्मार्टफोन बाजार हर दिन नए प्रयोगों से भरपूर होता जा रहा है। दक्षिण कोरिया की प्रमुख ब्रांड सैमसंग अपने इतिहास का सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले एक महीने से इस फोन के बारे में अफवाहें जोरों पर हैं, और अब लॉन्च की तारीख का भी खुलासा हो गया है।

कोरियाई मीडिया आउटलेट एफएनन्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के इतिहास का सबसे महंगा स्मार्टफोन 25 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है। इस मॉडल का नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की कीमत 2200 डॉलर यानी लगभग 1,85,000 रुपये से शुरू होगी। शुरुआती दौर में यह फोन सिर्फ दक्षिण कोरिया और चीन में ही उपलब्ध होगा। एफएनन्यूज के अनुसार, दक्षिण कोरिया में यह फोन 25 अक्टूबर को लॉन्च होगा।

अफवाहों के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition सैमसंग का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसकी मोटाई सिर्फ 10mm होगी। पिछले Galaxy Z Fold 6 की मोटाई 121mm थी। Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में 6.5 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले और 8 इंच का इंटरनल डिस्प्ले होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, काले रंग में आने वाले इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी।