Small Sandwich Maker: सेंडविच बनाने के लिए अभी भी तवे का इस्तेमाल करती हैं तो अब इसे बदल दीजिए, इस वक्त मीशो पर 200 से 1000 रुपए तक बढ़िया सेंडविच खरीद सकते हैं।
जब बात खाने की आती है तो मसालेदार और तीखा खाना भारतीयों से ज्यादा शायद ही कोई खाता है। भारत में हर घर की अपनी अलग रेसिपी है, लेकिन समय के बाद लोग धीरे-धीरे हेल्थ के प्रति सवेंदनशील हो रहे हैं और खुद का ख्याल रख रहे हैं। पहले तो नाश्ते में सब्जी पराठा खाया जाता था पर अब इसकी जगह ओट्स, सैंडविच और पोहे ने ले ली है। हालांकि बहुत से लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हें सुबह का ब्रेकफास्ट करना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं लगता है। वजह से बिजी लाइफ।
ऑफिस पर्सन हैं तो लंच करें या ना करें ब्रेकफास्ट जरूर करें। अब बनाने का टाइम नहीं है तो किचन में सैंडविच मेकर रखें, जिससे फटाफट नाश्ता तैयार हो जाएगा। इस वक्त Meesho पर Sandwich Maker पर जबरदस्त छूट मिल रही है, जो काम आसान करने के साथ जेब में भी भारी नहीं पड़ेंगे।
1) Sandwich Maker Gas
सुबह-सुबह बर्तन फैलाने की बजाय सीधा सैंडविच मेकर में सैंडविच रखें और आराम से इसे गैस पर सेंक लें। ये बहुत आसान काम है। ये एल्युमिनियम मेटेरियल पर आता है। जिस वजह से जलने की दिक्कत भी नहीं होगी और सेंडविच फेंटेगे भी नहीं। Meesho पर ये 203 रुपए में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- Wireless CCTV Camera 1199 रू में ! Amazon Offers देंगे स्मार्ट होम सिक्योरिटी
ये भी पढ़ें- Rakhi Gift: बजट संग बहन भी खुश ! अमेजन से मात्र 699रु में खरीदें Boat Airdopes
ये भी पढ़ें- लकड़ी-लोहा छोड़ें ! 3 हजार में Flipkart से घर ले आएं बढ़ियां Folding Plastic Almirah
2) Best grill sandwich toaster
सेंडविच को ग्रिल करना चाहते हैं तो पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने होंगे। मीशो पर 900 रुपए की रेंज में 800 Watt Grill Sandwich Toaster मिल रहा है। जो नॉन स्टिक हीटिंग प्लेट के साथ आता है। साथ में एक साल की वारंटी भी मिल भी मिलेगी।
3) Non-Stick Electric Sandwich Grill
920 रुपए में बढ़िया नॉन स्टिक इलेक्ट्रिक सैंडविच ग्रिल मिल रहा है। जिसे बिजली की मदद से चलाया जा सकता है। ये 800w का है। आप इसे डेलीयूज के लिए इस्तेमाल करें।
