वॉट्सऐप को हैकिंग से बचाने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें और OTP/पिन शेयर न करें। समय-समय पर लिंक्ड डिवाइसेस की जांच कर अनजान डिवाइस लॉग आउट करें। संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने से बचें।
Tech News: आज वॉट्सऐप सिर्फ मैसेज भेजने वाला ऐप नहीं रह गया है। इसका इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने, वीडियो कॉल करने और जरूरी डॉक्यूमेंट्स शेयर करने के लिए भी हो रहा है। इसी वजह से हैकर्स लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट को हैक करने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। आपकी पर्सनल जानकारी लीक न हो, इसके लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें
अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देने के लिए 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' सबसे असरदार तरीका है। इसे चालू करने से, अगर कोई आपका सिम कार्ड हासिल कर ले या ओटीपी चुरा भी ले, तो भी वह आपके सेट किए गए पिन (PIN) के बिना अकाउंट नहीं खोल पाएगा। इसे आप अपनी वॉट्सऐप सेटिंग्स में आसानी से ऑन कर सकते हैं।
पिन और ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें
धोखेबाज अक्सर डिलीवरी एजेंट, बैंक अधिकारी या किसी जानकार के तौर पर दिखावा करके आपके फोन पर आने वाला छह अंकों का रजिस्ट्रेशन कोड मांगते हैं। याद रखें, वॉट्सऐप कभी भी फोन कॉल के जरिए ऐसे कोड नहीं पूछता है। किसी भी हालत में अपना ओटीपी या वेरिफिकेशन कोड किसी के साथ शेयर न करें।
लिंक्ड डिवाइसेस (Linked Devices) पर नजर रखें
समय-समय पर जांचते रहें कि कहीं कोई और आपके वॉट्सऐप अकाउंट को कंप्यूटर या दूसरे मोबाइल पर तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है। वॉट्सऐप सेटिंग्स में 'Linked Devices' सेक्शन में जाएं, और अगर वहां कोई ऐसा डिवाइस लॉग इन दिखे जिसे आप नहीं जानते, तो तुरंत 'Log Out' कर दें। यह दूसरों को आपकी चैट चोरी-छिपे पढ़ने से रोकता है।
अनजान लिंक्स से सावधान रहें
कई बार हैकर्स आकर्षक गिफ्ट या नौकरी का लालच देकर ईमेल या मैसेज के जरिए लिंक भेजते हैं। ऐसे संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने से आपके फोन पर मैलवेयर (Malware) का हमला हो सकता है। अनजान सोर्स से आने वाले किसी भी लिंक या फाइल को खोलने की गलती न करें।
चैट लॉक और ऐप लॉक का इस्तेमाल करें
अगर आप नहीं चाहते कि जब कोई और आपका फोन इस्तेमाल करे तो वह आपकी पर्सनल बातें देखे, तो 'चैट लॉक' (Chat Lock) फीचर का इस्तेमाल करें। यह खास चैट्स को पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से छिपाने में मदद करता है। इसी तरह, पूरे वॉट्सऐप एप्लिकेशन पर 'ऐप लॉक' लगाना भी सुरक्षा के लिहाज से एक अच्छा कदम है।
