सार
छंटनी को लेकर मेटा की तरफ से कहा गया है कि वह कंपनी और और बेहतर बनाने के लिए ऐसा कर रही है। जिन टीमों की आवश्यकता नहीं है, उन्हें बाहर किया जा रहा है। बता दें कि मेटा में कई राउंड्स में छंटनी की जा रही है।
टेक डेस्क : फेसबुक-मेटा में काम कर रहे एम्प्लॉइज के लिए एक बार फिर बुरी खबर आ रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्दी ही नेक्स्ट राउंड की छंटनी की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta Layoffs) एक बार फिर से बड़ी छंटनी की तैयारी में है। कंपनी कई राउंड्स में नौकरी पर कैंची चला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए राउंड की छंटनी एक-दो दिन मतलब इसी हफ्ते में हो सकती है। नवंबर, 2022 में ही कंपनी ने अपने 13 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पहली बड़ी छंटनी में 11,000 कर्मचारियों की नौकरी गई थी।
Meta में कब होगी छंटनी
जानकारी मिल रही है कि इस राउंड की छंटनी या तो इस हफ्ते या फिर अगले हफ्ते में कभी भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) अपने तीसरे बच्चे के लिए पैरेंटल लीव पर जाने वाले हैं। इससे पहले ही छंटनी की जाएगी।
मेटा में कितने कर्मचारियों की जाएगी जॉब
कंपनी के अधिकारियों को छंटनी की लिस्ट तैयार करने का आदेश पहले ही दे दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस राउंड में करीब 1,000 लोगों की नौकरी जा सकती है। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा में सितंबर, 2022 के आखिरी तक 87,314 कर्मचारी थे।
पहले जा चुकी है 11,000 नौकरियां
बता दें कि मेटा में पिछले साल छंटनी के पहले राउंड में 11,000 कर्मचारियों की नौकरी गई थी। यह पूरी वर्कफोर्स का 13 प्रतिशत था। कंपनी के 18 साल के इतिहास में इतनी बड़ी छंटनी पहली बार की गई थी। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसके लिए गलत फैसलों से रेवेन्यू में आई गिरावट को बताया था।
इसे भी पढ़ें
Meta Layoff : 11,000 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद एक बार फिर छंटनी करेगी Mark Zuckerberg की कंपनी