सार

बिग-बॉस सीजन 16 का आज ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। आज शो को अपना विनर मिल जाएगा। वैसे तो यह शो Colors TV चैनल पर प्रसारित होगा लेकिन अगर आपके पास टीवी नहीं है तो आप ऑनलाइन फ्री में इस ग्रैंड फिनाले को देख सकते हैं।

टेक डेस्क : कुछ घंटों का इंतजार और बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को अपना विनर मिल जाएगा। टीवी शो बिग बॉस के इस सीजन का आज ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इस सीजन के 5 फाइनलिस्ट में से आज कोई एक शो की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। अगर आप इस शो के डाय-हार्ट फैन हैं और आपके पास कोई टीवी नहीं है और ना ही किसी ऐसे ऐप का सबस्क्रिप्शन है, जहां आप इस शो के फिनाले को देख पाएं तो टेंशन न लें। हम आपको बताने जा रहे हैं कहां आप इस शो के ग्रैंड फिनाले को बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे।

Bigg Boss 16 का ग्रैंड फिनाले कब से शुरू होगा

बिग-बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7 बजे से शुरू होने जा रहा है। वैसे तो Colors TV चैनल पर प्रसारित होता है। लेकिन अगर आपके पास टीवी नहीं है तो आप ऑनलाइन भी शो का ग्रैंड फिनाले स्ट्रीम कर सकते हैं। शो को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो Voot ऐप पर देख सकते हैं। वूट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि वैसे तो यह शो रात को 10 बजे शुरू होता है और शनिवार-रविवार को रात 9 बजे से आता है लेकिन इस बार इसका ग्रैंड फिनाले शाम 7 बजे से ही शुरू होने जा रहा है तो देर किस बात की, फटाफट ऐप डाउनलोड करें और अपने इस शो का एक भी सीन मिस न करें।

Voot सबस्क्रिप्शन नहीं तो यहां फ्री में देखें बिग-बॉस 16 ग्रैंड फिनाले

अब अगर आपके पास Voot का सबस्क्रिप्शन नहीं है तो आप दूसरे ऑप्शन से फ्री में बिग-बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं। आप MX Player पर इस शो का पूरा ग्रैंड फिनाले फ्री में एंजॉय कर सकते हैं। वहीं, अगर जियो यूजर हैं तो Jio TV पर भी इसे लाइव देख सकते हैं। इसके अलाना Airtel सब्सक्राइबर्स Airtel XStream पर इस शो को लाइव देख सकते हैं।

बिग-बॉस 16 के फाइनलिस्ट

बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट में 5 कंटेस्टेंट हैं। इन्हीं में से कोई एक आज ट्रॉफी लेकर जाएगा। इन पांच फाइनलिस्ट में अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, शामिल भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी हैं।

इसे भी पढ़ें

Netflix, Disney Hotstar का उठाएं भरपूर मजा, Airtel, Vi और Jio दे रहे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

 

Vi का वैलेंटाइन धमाका : फ्री में मिल रहे 5,000 रुपए, 5GB तक एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी करें