सार
ऐपल के इवेंट को ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दूसरे वीडियो प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख पाएंगे। इसके अलावा Apple.com पर देख पूरा इवेंट लाइव देख सकेंगे। कंपनी ने इस इवेंट को लेकर कुछ इनवाट्स भी शेयर किए हैं।
टेक डेस्क : 30 अक्टूबर को Apple का एक स्पेशल इवेंट आयोजित होगा। इसको लेकर ऐपल ने अनाउंसमेंट कर दी है। इस इवेंट की टैगलाइन 'Scary Fast' रखा है। यह इवेंट वर्चुअली आयोजित की जाएगी। इस इवेंट को ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दूसरे वीडियो प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख पाएंगे। इसके अलावा Apple.com पर देख पूरा इवेंट लाइव देख सकेंगे। कंपनी ने इस इवेंट को लेकर कुछ इनवाट्स भी शेयर किए हैं। इनमें लिखा है- 'आप ऑनलाइन स्पेशल इवेंट के लिए इनवाइटेड हैं, जिसे www.apple.com पर स्ट्रीम किया जाएगा।' यूट्यूब पर भी इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
कहां और कब होगा ऐपल इवेंट
ऐपल का यह इवेंट ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन आयोजित होगा। दूसरे इवेंट की तरह ये इवेंट सुबह नहीं शाम को आयोजित किया जाएगा। इवेंश शाम को 5 बजे आयोजित होगा। भारतीय समयनुसार ऐपल का यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे आयोजित होगा।
Apple Scary Fast Event में क्या खास
ऐपल का अपकमिंग इवेंट कितना खास होगा और इसमें क्या-क्या लॉन्च किया जाएगा, उसकी ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि इस इवेंट में ऐपल न्यू iMac और MacBook Pro पेश कर सकता है।कई जगह आउट ऑफ स्टॉक Gurman की तरफ से बताया गया है कि MacBook models की सप्लाई पर असर पड़ा है। यह प्रोडक्ट कई स्टोर पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। वहीं, कुछ जगह शिपिंग में प्रॉब्लम्स हो रही हैं।
इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल इस इवेंट में 24 इंच के iMac के रीफ्रेशड वर्जन को पेश कर सकती है, जो M2/M3 चिप पर ऑपरेट होगा। कंपनी नए 14 इंच और 16 इंच मैकबुक प्रो का ऐलान भी इसी इवेंट में कर सकता है। ये 3nm M3 Pro और M3 Max चिप्स से ऑपरेट हो सकता है। बताया जा रहा है कि नेक्स्ट जनरेशन के ऐपल सिलिकॉन चिप्स में 16 CPU कोर और 40 GPU कोर भी शामिल है, जो सेकेंड जेनरेशन के ऐपल सिलिकॉन के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस और पावर एफिशंट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
मात्र 17 हजार रुपए में मिल रहा iPhone 14, जानिए कहां और कैसे?