सार
अगर आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको टजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए हर महीने करीब 2,000 रुपए का चार्ज देना होगा। मार्च शुरुआत में ही कंपनी ने भारत में इस प्लान को पेश किया है।
टेक डेस्क : OpenAI का AI चैटबॉट ChatGPT इन दिनों सुर्खियों में है। अगर आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसी महीने की शुरुआत में भारत में यह प्लान कंपनी की तरफ से पेश किया गया है। मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 20 डॉलर यानी करीब 2,000 रुपए है। इसी बीच बैंगलुरू की एक कंपनी ने अपने एम्प्लॉइज को तोहफा देते हुए फ्री चैटजीपीटी सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। कंपनी का मानना है कि इससे कंपनी की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और एम्पलॉइज को सहूलियत भी होगी। इसकी जानकारी कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने ट्विटर पर दी है।
ChatGPT का फ्री सब्सक्रिप्शन देगी कंपनी
इस फर्म का नाम Capitalmind है। यह इनवेस्ट करने का काम करती है। Capitalmind के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया, चैटजीपीटी 5x प्रोडक्टिविटी बूस्टर है. इसी हफ्ते चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन के लिए @capitalmind_in पर सभी को रिंबर्स करने का ऑफर दिया गया है। ऐसे कर्मचारी जो एआई का फायदा उठाना सीखना चाहते हैं, वे इससे अपनी फील्ड में एक्सपर्टीज हासिल कर सकते हैं।
चैटजीपीटी की बढ़ी पावर
वहीं, अब चैटजीपीटी को प्लग इन सपोर्ट भी कंपनी ने दिया है। इसकी मदद से एआई चैटबॉट को इंटरनेट का एक्सेस मिल रहा है। जिससे OpenAI के चैटबॉट के पास कई और संभावनाएं आ जाएंगी। चैटजीपीटी खाने के मेनू से लेकर मिसिंग इन्ग्रिडीयन, ऑर्डर करने, रेस्तरां की सिफारिश करने और बेस्ट टेबल बुक करने तक कुछ भी करने में सक्षम है। इससे पहले तक ChatGPT सिर्फ उन इंफॉर्मेशन को पहुंचा सकता था, जो क्रिएटर्स ने इसके टूल में फीड किया था। अब इसे इंटरनेट से जोड़कर रिसर्च आर्टिकल,न्यूज आर्टिकल तक दिखाने की पावर दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें
ChatGPT बन गया डॉक्टर...जब हेल्थ एक्सपर्ट हो गए फेल, तब सही बीमारी का पता लगाकर बचाई जिंदगी !