सार

बोट ने अर्फोडेबल और बेहतरीन स्मार्टवॉच लॉन्च कर धमाका कर दिया है। जबरदस्त फीचर्स के साथ इस फोन में कई हेल्थ वाली खूबियां भी मिल रही हैं। इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी कंपनी दे रही है।

टेक डेस्क : Smartwatch से किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं तो बोट ने आपकी मानो मुराद पूरी कर दी है। कम कीमत में अर्फोडेबल वॉच boAt Ultima Call को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट समेत कई शानदार फीचर्स के साथ यह स्मार्टवॉच मार्केट में आई है। इसकी सबसे खास बात यही है कि यह काफी सस्ती है। इसे आप पॉकेट खर्च से भी कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं बोट के लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत और खूबियां...

boAt Ultima Call Price in India

बोट की लेटेस्ट ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच को आप सिर्फ 1,699 रुपए में खरीद सकते हैं। 19 जून से इस स्मार्टवॉच की सेल शुरू हो जाएगी। अमेजन से आप इसे खरीद सकते हैं। ब्लैक, ब्लू, सिल्वर (मैटेलिक स्ट्रैप) और पिंक कलर में से किसी में भी आप इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं।

boAt Ultima Call Smartwatch Features

  • इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.83 इंच की एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दी है। यह 700 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आ रही है।
  • 100 से ज्यादा कस्टमाइज वॉच फैस भी इसमें दिए गए हैं। इस वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन मिल रहा है और डायल पैड भी है। इसकी हेल्प से आप इस वॉच से ही कॉल कर सकते हैं।
  • इस वॉच में 10 कॉन्टैक्ट्स सेव कर सकते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि नॉर्मल इस्तेमाल करने पर भी यह स्मार्टवॉच एक हफ्ते तक चलेगी।
  • अगर ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर ऐनेबल करते हैं तो बैटरी का बैकअप सिर्फ 2 दिन कम हो जाएगा।
  • कैमरा कंट्रोल, लाइव क्रिकेट स्कोर, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट्स, स्टॉपवॉच, फाइंड माय फोन और डू नॉट डिस्टर्ब मोड जैसे फीचर्स से बोट का यह स्मार्टवॉच लैस है।

boAt Ultima Call Smartwatch Health Features

अब अगर बोट के लेटेस्ट स्मार्टफोन में हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। इससे आप खुद की सेहत की जांच बई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Fire Boltt की एडवांस फीचर्स वाली Smartwatch...क्लासिक डिजाइन में कहर ढा रही, 7 दिन चलेगी बैटरी!

 

500 रुपए से कम में आ रहे 5 धांसू Earphones...मजा महंगे ईयरबड्स जैसा, साउंड क्वालिटी बेहतरीन है