सार
ईयरबड्स के कान में लगे होने से उन्हें बारिश में भीगने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए इसे बचाना भी जरूरी होता है। इसे उतारकर कहीं रखना तो बेहतर है लेकिन अगर तेज बारिश होने लगे और ईयरबड्स न उतार पाएं तो कुछ उपाय से इसे सेफ रख सकते हैं।
टेक डेस्क : बारिश के मौसम में हर चीज को भीगने से बचाना होता है। खासकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को...क्योंकि जरा सी लापरवाही और ये तुरंत खराब हो सकते हैं। बरसात के मौसम में कहीं बाहर जाने पर टेंशन लगी रहती है कि कहीं तेज बारिश हो गई तो स्मार्टफोन, ईयरबड्स, लैपटॉप, टैपलेट कहां रखेंगे? पानी में भीगने से इन्हें कैसे बचाएंगे? कान में लगा ईयरबड्स (Earbuds) के भीगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप कहीं बाहर हैं और अचानक से तेज बारिश आ जाए तो ईयरबड्स को सेफ कैसे रख सकते हैं?
बारिश में इस तरह सेफ रखें Earbuds
अगर आप बरसात के पानी से ईयरबड्स (Earbuds Safety In Rain) को बचाना चाहते हैं तो आपको एक सिलिकॉन कवर खरीद लेना चाहिए। ये ईयरबड्स को पूरी तरह से कवर कर देता है। जिससे यह पूरी तरह सेफ हो जाता है। सिलिकॉन कवर काफी सस्ता आता है और लोकल मार्केट या ऑनलाइन इसे आप 100-150 रुपए तक खरदी सकते हैं। बड़े हेडफोन के लिए वॉटरप्रूफ केस या रेन कवर वाला वॉटरप्रूफ बैग खरीदना बेहतर होता है।
बारिश में इस तरह बचाएं टैबलेट
ईयरबड्स के अलावा अगर आपके पास टैबलेट हैं तो इसके भीगने पर भी काफी नुकसान हो सकता है। पढ़ाई-लिखाई से लेकर कई कामों में टैबलेट का यूज होता है। ऐसे में फोन की जगह आजकल इसका इस्तेमाल ज्यादा बढ़ रहा है। इसलिए अगर आप अपने टैबलेट को बारिश में भीगने और खराब होने से बचाना चाहते हैं तो एक वाटरप्रूफ स्लीव या फ्लिप कवर खरीद कर रख सकते हैं। जब भी कवर खरीदें तो प्लग के साथ आने वाला कवर ही खरीदें। ये स्मार्टफोन की तरह ही यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm पोर्ट को कवर करते हैं। जिसका फायदा आपको मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें
मौसम के साथ जाने शेयर मार्केट का हाल, Apple वॉच में मिल रहा गजब का फीचर
जानें क्यों खराब मौसम में बिजली कड़कने पर मोबाइल चलाने से टोका जाता है?