सार
गूगल के प्रवक्ता रयान लैमन ने मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, 'हो सकता है इस फैसले से कर्मचारी खुश न हो लेकिन कंपनी फंड बचाने और एआई जैसे हाई प्रॉयरिटी वाले काम पर फोकस करना चाहती है और ऐसे में इस तरह के फैसले जरूरी हैं।'
टेक डेस्क : दुनिया की टॉप कंपनी में शामिल Google अब अपने एम्प्लॉइज का मुफ्त में दाना-पानी बंद करने जा रही है। अब तक अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए फेमस गूगल में अब सबकुछ पहले जैसा नहीं रह गया है। कंपनी में हाल ही में बड़े स्तर पर छंटनी की गई है। अब फालतू खर्चों पर कटौती का फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल अपने कई पर्क्स को कम या खत्म करने जा रहा है। इसमें माइक्रो किचन भी शामिल है। इसका मतलब यह हुआ कि अब गूगल के एमप्लाइज का मुफ्त दाना-पानी बंद हो जाएगा। उन्हें मुफ्त स्नैक्स, कपड़े धोने की सुविधा, मसाज, लंच नहीं मिलेगा। कर्मचारियों ने कभी सोचा भी न होगा कि उन्हें ऐसे भी देखने पड़ेंगे।
गूगल में ऐसे दिन भी आएंगे
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रूथ पोराट ने बताया कि 'कंपनी की प्रॉयरिटी में जो काम सबसे पहले हैं, उन पर फोकस किया जा रहा है। ऐसी जगहों पर पैसे खर्च किए जाने की जरूरत है। कंपनी अभी नई भर्तियां भी नहीं करेगी।' शुक्रवार को एमप्लॉइज को कंपनी की तरफ से एक मेमो भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि कंपनी लैपटॉप जैसे पर्सनल चीजों का खर्चा बंद कर देगी।
माइक्रो किचन बंद हो जाएगा
इस मेमो के अनुसार, गूगल उन माइक्रो किचन को बंद करने जा रहा है, जिनका कम इस्तेमाल हो रहा है। कंपनी फ्री में मिलने वाले ब्रेकफास्ट, कपड़े धोने की सर्विस, मसाज और लंच को भी बंद कर सकती है। इन्हीं सुविधाओं की वजह से कंपनी सबसे बेस्ट कंपनी में शुमार होती है। बता दें कि कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने इसी साल की शुरुआत में कहा था कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत बाकी प्रॉयरिटी पर फोकस करने के लिए खर्चों में कटौती करेगी। जिसमें 6 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा। यह संख्या करीब 12,000 की है।
यह कंपनी के हित में है
गूगल के प्रवक्ता रयान लैमन ने मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, 'हो सकता है इस फैसले से कर्मचारी खुश न हो लेकिन कंपनी फंड बचाने और एआई जैसे हाई प्रॉयरिटी वाले काम पर फोकस करना चाहती है और ऐसे में उसका ये कदम सही है। हालांकि गूगल बाकी सुविधाएं देता रहेगा।'
इसे भी पढ़ें
Elon Musk का ऐलान...15 अप्रैल से सिर्फ ये यूजर्स ही ले पाएंगे Twitter Polls में हिस्सा
IT Sector Layoff : 2023 में अब तक कहां-कहां कितनों की गई नौकरी, यहां देखें पूरी लिस्ट