सार
होली पर घर जाने के लिए टिकट की बुकिंग 2 से 3 महीने पहले ही शुरू हो जाती है। ऐसे में त्योहार नजदीक आने के बाद टिकट की मारामारी बढ़ जाती है और सीट कंफर्म नहीं मिल पाता। अगर आप फ्लाइट से घर जाना चाहते हैं तो सस्ता टिकट पाने का अच्छा ऑप्शन है।
टेक डेस्क : 8 मार्च को होली फेस्टिवल (Holi 2023) है। घर जाने के लिए टिकट की मारामारी चल रही है। ट्रेनें बुक हो चुकी हैं और दूर सिटी में रहने वालों के पास ऑप्शन की कमी है। ऐसे में अगर आप भी घर जाना चाहते हैं और टिकट का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है तो चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि आपके पास सस्ते में फ्लाइट टिकट बुकिंग (Holi 2023 Flight Ticket Booking) का गोल्डन चांस है। अब आप सोच रहे होंगे कि फ्लाइट के दाम तो आसमान में ही होंगे, ऐसे में महंगा टिकट लेकर जाने का क्या ही फायदा..लेकिन आज हम आपको फायदे की बात बता रहे हैं। आप बेहद ही कम दाम में फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे..
होली पर फ्लाइट का सस्ता टिकट बुक करें
इस होली पर घर जाने के लिए आप फ्लाइट की टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं। होली को देखते हुए फ्लाइट की बुकिंग प्राइस में काफी कमी की गई है। चूंकि रेलवे में सीट कंफर्म होना मुश्किल है, ऐसे में अगर आप फ्लिपकार्ट (Flipkart Flight offers) से प्लेन का टिकट बुक करते हैं तो आपको कम दाम में सीट मिल जाएगी। दिल्ली या किसी दूसरे शहरों से यूपी-बिहार जाने वाले इसका फायदा उठा सकते हैं. 1 मार्च से 7 मार्च तक दिल्ली से लखनऊ के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट से टिकट की बुकिंग करते हैं तो यह सिर्फ 2,301 रुपए में ही हो जाएगा।
इस तरह बुक करें फ्लाइट का टिकट
फ्लाइट बुकिंग में यह डिस्काउंट सिर्फ फ्लिपकार्ट से बुकिंग करने पर ही मिलेगी। अगर आप भी टिकट की बुकिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.flipkart.com/travel/flights पर जाना होगा। अब मान लीजिए आप दिल्ली से लखनऊ जाना चाहते हैं तो अपनी संबंधित डिटेल्स यहां सबमिट करनी होगी और फिर बुकिंग कंफर्म करनी होगी। आपको बता दें कि अगर आप सुबह के वक्त फ्लाइट का टिकट बुक कराते हैं तो यह टिकट काफी सस्ती रहती है। वीकेंड के अलावा दूसरे दिन भी सस्ता टिकट मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें
जब ChatGPT बना Lawyer.. फ्री में कर दिया ऐसा काम जिसे करने बड़े-बड़े वकील लाखों की फीस लेते
बिना इंटरनेट उठाएं Youtube का मजा, बड़े काम का है यह अंडररेटेड Feature