सार
मध्यप्रदेश के इंदौर की इस आईटी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी शिफ्ट ओवर होने के बाद काम नहीं कर सकते हैं। शिफ्ट खत्म होते ही, उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर वॉर्निंग का मैसेज आने लगता है कि वे जल्दी अपना सिस्टम बंद कर दें।
टेक डेस्क : आज जब वर्क कल्चर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की एक आईटी कंपनी वर्क लाइफ बैलेंस की मिसाल बन गई है। इस कंपनी के कर्मचारियों का शिफ्ट ओवर होने के बाद उनके सिस्टम पर वार्निंग मैसेज आना शुरू हो जाता है। जिसके बाद उन्हें सिस्टम बंद करके घर जाना होता है। लिंक्डइन की एक पोस्ट के मुताबिक, इस कंपनी की एचआर तन्वी खंडेलवाल की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है, 'आपकी शिफ्ट खत्म हो गई है, कृपया घर जाइए..
योर शिफ्ट टाइम इज ओवर..
आज के टाइम में जब प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों से ओवरटाइम काम ले रही हैं तो ऐसे में आईटी कंपनी सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर्स मिसाल बन रहा है। आपने ऐसी कंपनी के बारें में न आज तक सुना होगा और न देखा होगा।कंपनी की एचआर तन्वी खंडेलवाल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'यह किसी तरह का प्रचार नहीं है। हमारे ऑफिस में ऐसा ही होता है। सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर्स का वर्क कल्चर ऐसा ही है।' तन्वी खंडेलवाल ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें एक डेस्कटॉप स्क्रीन है, जिसमें लिखा है- 'वॉर्निंग ! आपकी शिप्ट ओवर हो गई है। आपका सिस्टम 10 मिनट में बंद हो जाएगा। कृपया घर जाइए।'
नो ओवरटाइम
एचआर तन्वी खंडेलवाल ने बताया कि उनकी कंपनी समय पूरा होने के बाद कर्मचारियों को घर जाने की याद दिलाती है। डेस्कटॉप को वार्निंग देने के बाद शटडाउन कर देती है। उन्होंने बताया कि कंपनी का मकसद है कि एम्प्लॉइज अपने काम का लुत्फ उठाएं। उन्होंने बताया कि वर्क लाइफ को बैलेंस करने में इस तरह की पहल काफी महत्वपूर्ण है। इसका समर्थन भी मिलता है। निश्चित समय के बाद कंपनी की तरफ से रिमाइंडर डाला जाता है, अगर कर्मचारी काम बंद नहीं करते तो उनके सिस्टम को लॉक या बंद कर दिया जाता है। तन्वी खंडेलवाल ने कहा कि वर्क प्लेस पर हमेशा फ्लैक्सिबिलीट जरूरीत होती है। इससे पूरा माहौल अच्छा रहता है और एम्प्लॉइज का मूड भी।
इसे भी पढ़ें
हे भगवान ! Elon Musk ने कुत्ते को बनाया Twitter का नया CEO, शेयर की फोटोज
इस हाईटेक कोट को पहनते ही Mr. India बन जाएंगे आप, AI सिक्योरिटी कैमरे भी नहीं पकड़ पाएंगे