सार
इस मदर्स डे मम्मी को और भी स्मार्ट बनाएं और उन्हें शानदार गैजेट्स गिफ्ट करें। इन गैजेट्स को खरीदते समय ध्यान रखें कि ये ज्यादा महंगे न हो वरना मम्मी का गुस्सा भी झेलना पड़ सकता है। सस्ता और अच्छा गिफ्ट उन्हें खूब पसंद आएगा।
टेक डेस्क : रविवार, 14 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mothers Day 2023 ) सेलिब्रेट किया जाएगा। यह दिन मां के लिए काफी स्पेशल होता है। अगर आप इस दिन मम्मी के लिए खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें कोई गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादा महंगा गिफ्ट देखकर मॉम को गुस्सा भी आ सकता है। इसलिए उनके लिए महंगा नहीं सस्ता और बेस्ट गैजेट्स (Mother’s Day 2023 Best Gifts Ideas) चुनें और गिफ्ट कर दें। जिसे पाकर मॉम भी खुश हो जाएंगी और आप भी हैप्पी...तो चलिए जानते हैं इस मदर्स डे पर मम्मी के लिए सस्ता और सबसे बेस्ट गैजेट्स...
5G स्मार्टफोन गिफ्ट करें
अगर मम्मी सिंपल फोन यूज कर रही हैं तो इस मदर्स डे उनके फोन को अपग्रेड करिए और उन्हें 5G स्मार्टफोन गिफ्ट करिए। इससे वे खुश हो जाएंगी। अच्छे और सस्ते फोन को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप Vivo T2x 5G या Realme Narzo 50 Pro 5G उन्हें दे सकते हैं। वीयो के हैंडसेट के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को आप 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर पैक्ड है। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। वहीं, रियलमी के मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5जी प्रोसेसर, 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, रियर में 48 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। अमेजन से आप इस फोन को सिर्फ 17,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
बेहतरीन साउंड वाला ईयरबड्स
इस मदर्स डे आप अपनी मम्मी के लिए बढ़िया और शानदार साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स खरीद सकते हैं। यह उन्हें फोन से बात करने, गाने सुनने में कमाल का एक्सपीरिएंस देगा। अगर आप अच्छा इयरबर्ड खरीदना चाहते हैं तो SONY WF C500/WZ IN का इयरबर्ड ले सकते हैं। यह 20 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आ रहा है। इसके साथ ही क्विक चार्ज, क्लियर हैंड फ्री कॉलिंग, IPX4 रेटिंग और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स से लैस है। फ्लिपकार्ट से इसे 5,986 रुपए में खरीद सकते हैं।
मम्मी के लिए खरीदें स्मार्टवॉच
मदर्स डे पर मम्मी के लिए बेस्ट गिफ्ट में स्मार्टवॉच भी अच्छा ऑप्शन है। इससे उनका स्मार्टफोन कनेक्ट हो जाएगा और फोन को बिना हाथ लगाए वे बात कर सकती हैं। स्मार्टवॉच बढ़िया और सस्ता खरीदना है तो Noise ColorFit Ultra Buzz खरीद सकते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के सपोर्ट के साथ 1.75 इंच की एचडी डिस्प्ले मिल रहा है। इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड और कई जबरदस्त फीचर्स हैं।
इसे भी पढ़ें