सार
बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) से एक शाम पहले कंपनी के सीईओ ने बताया कि नया लोगो स्मार्टफोन से कंपनी के कनेक्शन को दिखाता है। नया लोगो कंपनी की नई स्ट्रैटजी को बताता है।
टेक डेस्क : कभी हर हाथ में दिखाई देने वाला Nokia अब नए रंग में दिखाई देगा। 60 साल बाद कंपनी ने अपना लोगो (Logo) बदल दिया है। इस बदलाव को कंपनी की तरफ से बड़ा संकेत माना जा रहा है कि जल्द ही नोकिया जबरदस्त वासपी करने जा रहा है। नोकिया के नए लोगो की बात करें तो इसमें 5 अलग-अलग तरह की डिजाइन है। इन्हीं से मिलकर 'NOKIA' बन रहा है। इस बार का लोगों कलर के मामले में पिछले से बेहतर बताया जा रहा है। बता दें कि पहले नोकिया का लोगो ब्लू कलर का होता था लेकिन नया लोगो कई कलर का कॉम्बिनेशन है जिसका लुक काफी अट्रैक्टिव है।
क्या है Nokia की स्ट्रैटजी
Nokia के CEO Pekka Lundmark ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) से एक शाम पहले बताया कि नया लोगो स्मार्टफोन से कंपनी के कनेक्शन को कनेक्ट करता है। आज कंपनी का बिजनेस टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ा है। आज भी हमारे यूजर्स के दिमाग में हम ही हैं। हम एक सफर मोबाइल ब्रांड रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी नेटवर्क और डिजिटलाइजेशन पर ज्यादा फोकस कर रही है। यह विरासत मोबाइल फोन से बिल्कुल ही डिफरेंट है।
2014 में बदला गया Nokia
बता दें कि अभी एचएमडी ग्लोबल की तरफ से नोकिया ब्रांड के मोबाइल बेचे जाते हैं। साल 2014 में नोकिया का मोबाइल बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया था और इसके नाम का इस्तेमाल बंद हो गया था। जिसके बाद इस नाम से फोन बिक्री का लाइसेंस एचएमडी को मिला था।
Nokia के लेटेस्ट स्मार्टफोन
हाल ही में नोकिया ने भारतीय मार्केट में अपना दमदार फोन Nokia G22 लॉन्च किया है। फोन बैक कवर 100% रीसाइकिल्ड प्लास्टिक से तैयार किया गया है। इसकी बैटरी, डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट को कस्टमर अपने घर पर ही ठीक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए कंपनी मोबाइल फोन के साथ फ्री में iFixit किट भी दे रही है। जिसकी मदद से आप खुद से ही मोबाइल का पार्ट बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
OMG ! 2 करोड़ 95 लाख है इस लैपटॉप की MRP, फीचर्स में भी उतना दम नहीं, फिर इतना महंगा क्यों
Mark Zuckerberg से Elon Musk तक...जानें कितना कमाते हैं दुनिया की टॉप टेक कंपनियों के CEO