सार
नथिंग का नेक्स्ट जेनरेशन फोन कई यूनिक खूबियों के साथ आ रहा है। इसका चार्जर भी खास डिजाइन वाला है। चार्जिंग केबल को सेमी-ट्रांसपेरेंट बनाया गया है। इस फोन में काफी कुछ अपग्रेड मिलने की संभावना है।
टेक डेस्क : Nothing Phone 1 अपने बेहतरीन डिजाइन से हर किसी को पसंद आ रहा है। अब कंपनी का नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल फोन Nothing Phone 2 भी दस्तक देने को तैयार है। जिसका इंतजार भी बेसब्री से हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग डिवाइस में कई यूनिक बदलाव आपको देखने को मिलेगा। हाल ही में कपनी ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें इस फोन की खूबियां और सेमी ट्रांसपेरेंट चार्जर की डिटेल्स शेयर की गई हैं।
नथिंग फोन 2 की तरह चार्जर भी होगा यूनिक
इस टीजर में पता चला है कि फोन 2 का चार्जिंग केबल सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आ रहा है। यह नथिंग का सिग्नेचर डिजाइन भी है। वैसे तो चार्जिंग की केबल काफी नॉर्मल है। सबसे खास बात यह है कि इस फोन के रिटेल बॉक्स में कुछ भी चार्जर को बंडल करने वाला नहीं होगा। कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। इसे अलग से खरीदना होगा। हालांकि, अगर आप चाहें तो दूसरा चार्जर भी यूज कर सकते हैं।
Nothing Phone 2 की बैटरी
अभी तक चार्जिंग सपोर्ट की ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फोन की बैटरी 4,700mAh की हो सकती है। पुराने मोबाइल में 4,500mAh बैटरी कंपनी ने लगाई थी। इस बार इसकी यूनिट को कंपनी अपग्रेड कर सकती है। नथिंग फोन 1 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फ्लिपकार्ट पर कंपनी 45W चार्जिंग ब्रिक सेल कर रही है। फ्लिपकार्ट पर एडॉप्टर 2,442 रुपए है।
Nothing Phone 2 स्पेक्स
उम्मीद है कि इस नथिंग फोन 2 की स्क्रीन 6.7 इंच की हो सकती है। वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी इसे लेकर आएगी। अपकमिंग नथिंग फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। अगले महीने 11 जुलाई को यह फोन लॉन्च हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
Smartphone Removable Battery : अब बिना टूल निकाल सकेंगे स्मार्टफोन की बैटरी, पास हो गया ऐसा कानून