सार
सैमसंग की स्मार्ट रिंग आपकी सेहत का अच्छी तरह ख्याल रखेगी। इससे नींद, सांस और हार्ट रेट पर नजर रख सकते हैं। इस रिंग को कंपनी ने इस तरह बनाया है कि इसे चौबीसों घंटे पहना जा सकता है।
टेक डेस्क : दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) में सैमसंग अपनी खास स्मार्ट रिंग पेश कर दी है। पहली बार इस तरह की रिंग सामने आई है, जो आपके दिल से लेकर नींद तक का अच्छी तरह ख्याल रखेगी। इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) ऑफिशियली तौर पर अनवील की गई। यह स्पेशल रिंग इस साल के आखिरी-आखिरी तक लॉन्च की जा सकती है। इस रिंग की मदद से हेल्थ का सही-सही ध्यान रखा जा सकेगा। इससे हार्ट रेट, सांस और नींद का ध्यान रखने में मदद मिलेगी। सैमसंग ने इस रिंग को इस तरह बनाया है कि इसे आप चौबीसों घंटे पहन सकते हैं।
सैमसंग रिंग कैसे काम करेगी
सैमसंग की स्मार्ट गैलेक्सी रिंग तीन कलर ऑप्शन में आएगी। इनमें प्लैटिनम सिल्वर, सिरेमिक ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल है। गैलेक्सी रिंग में एक छोटी सी बैटरी कंपनी ने लगाई है। रिंग की साइज 5 से 13 तक हो सकती है। सबसे छोटी साइज वाली रिंग में 14.5 mAh की बैटरी लगाई गई है। जबकि सबसे बड़ी साइज वाली रिंग में 21.5 mAh तक की बैटरी लगी है। इसी के जरिए यह काम करेगी।
क्या सैमसंग स्मार्ट रिंग के लिए डिवाइस की जरूरत होगी
सैमसंग गैलेक्सी सींग को अभी सिर्फ गैलेक्सी वॉच और मौजूदा सैमसंग हेल्थ इकोसिस्टम के साथ ही कंपनी पेयर करने का ऑप्शन दे रही है। लॉन्च के बाद शुरुआत में इसे सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ यूजर्स पेयर कर सकेंगे। इसके बाद एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ भी आसानी से पेयर किया जा सकेगा।
भारत में कब तक आएगी सैमसंग गैलेक्सी रिंग
सैमसंग की स्मार्ट गैलेक्सी रिंग दुनिया में इस साल के आखिरी तक आ सकती है। इसके बाद भारत में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है। अभी स्पेन में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2024 में इसे दुनिया के सामने पेश किया गया है। इस इवेंट में दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां अपनी फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें
अरे वाह ! अब स्मार्टवॉच की तरह पहन सकेंगे फोन, जानें कैसे होगी कॉल, क्या होंगी खूबियां
कैंसर पेशेंट के इलाज के लिए AIIMS ने लॉन्च किया AI बेस्ड UPPCHAR ऐप, जानें इसके फीचर