सार
सैमसंग के एक नए प्रोडक्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। कंपनी के पोस्ट पर एक से बढ़कर एक फनी कमेंट्स आ रहे हैं। इसकी वजह है कंपनी के प्रोडक्ट का कपड़े धोने वाले साबुन की तरह दिखाई देना।
टेक डेस्क : Samsung ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसका नया प्रोडक्ट उसकी किरकिरी बन जाएगा। कंपनी हर समय नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती थी। लेकिन नई डिवाइस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, इसकी डिजाइन ही सबसे बड़ी मुसीबत है। Samsung India ने जैसी ही अपने प्रोडक्ट की फोटो पोस्ट की, यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और इस प्रोडक्ट की तुलना डिटर्जेंट बार साबुन से कर रहे हैं। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक कंपनी का मजाक बन रहा है।
साबुन की तरह दिखने वाली यह डिवाइस क्या है
दरअसल, सैमसंग ने नया पोर्टेबल सॉलिड-स्टेट ड्राइव T7 Shield रिलीज किया है। कंपनी ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'रग्ड ड्यूरेबिलिटी, आपकी सर्विस में... T7 Shield PSSD का यूज अपनी सभी तरह की फाइल्स और वर्क को प्रोटेक्ट करने में करें। इसे आप सबसे कठिन एनवायरमेंटल कंडीशन्स में भी यूज कर सकते हैं।' कंपनी ने सोचा था कि नए प्रोडक्ट पर उसकी तारीफ होगी लेकिन यह उल्टा पड़ गया। लोगों ने नए प्रोडक्ट का मजाक बनाना शुरू कर दिया है।
कितने काम का नया प्रोडक्ट
सैमसंग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये डिवाइस रफ और टफ एनवायरमेंट कंडीशन में भी ड्यूरेबल है। इसकी स्टोरेज कैपिसिटी काफी ज्यादा है। 1TB और 2TB स्टोरेज वैरिएंट में इसे पेश किया गया है। इसके 2TB वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है।
फनी कमेंट्स की बाढ़
इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आए हैं। कई लोगों ने कमेंट किया है, 'यह डिवाइस डिटर्जेंट बार साबुन की तरह दिखता है।' अलग-अलग तरह से फनी कमेंट्स आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि 'मुझे हैरानी है कि कोई डिटर्जेंट शॉप क्यों बनाएगा?' वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'एक पल मुझे लगा कि सैमसंग के पास डिटर्जेंट बार भी है। अब उसने कपड़े साफ करने वाले शॉप बनाना शुरू कर दिया है।'
इसे भी पढ़ें
इस Facebook Group में महिलाएं बताती हैं लव, सेक्स और धोखे की कहानी, शेयर करती हैं 'डर्टी सीक्रेट'