सार
सैमसंग नॉक्स से डॉक्यूमेंट्स को सेफ्टी दी जाती है। इससे सैमसंग वॉलेट में कोई भी डॉक्यूमेंट्स सिक्योर एलीमेंट में स्टोर कर सकते हैं। यह हैकिंग से भी बचाता है। स्मार्टथिंग्स फाइंड ऐप का इस्तेमाल इस वॉलेट ऐप को दूर से बंद और लॉक करने की सुविधा देती है।
टेक डेस्क : सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। अब सैमसंग वॉलेट ऐप (Samsung Wallet App) पर अपने सभी डिजिटल आईडी आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। यूजर्स एक क्लिक पर 2,000 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स और आईडी तक पहुंच पाएंगे। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स हैं। गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को-विन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट्स को डिवाइस पर स्टोर भी कर सकते हैं। दरअसल, सैमसंग वॉलेट ने सैमसंग पे और सैमसंग पास की सुविधाओं को एक साथ मर्ज कर दिया है। एक टैप पर यूपीआई पेमेंट और FASTag अकाउंट को रिचार्ज भी कर सकेंगे।
सैमसंग वॉलेट की 7 खूबियां
- सैमसंग पे और सैमसंग पास की सुविधाएं मर्ज होने से एक कार्ड टैप एंड पे, यूपीआई पेमेंट और बिल भर सकते हैं।
- 2000 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स और आईडी के साथ अपनी किसी भी आईडी तक आसानी से पहुंच पाएंगे। ध्यान देंने वाली बात ये है कि इनमें से कोई भी जानकारी स्टोर नहीं होगा। इसकी डिटेल्स सैमसंग वॉलेट ऐप के अंदर डिवाइस पर डिस्प्ले होगा।
- यूजर्स FASTag अकाउंट को रिचार्ज और चेक कर पाएंगे। फास्ट एक्सेस से अपनी फ्लाइट डिटेल स्टोर कर पाएंगे।सैमसंग वॉलेट से ट्रेन की टिकट भी आसानी से बुक कर पाएंगे।
- क्यूआर या बारकोड स्कैन कर Samsung Wallet में इमेज या पीडीएफ एक्सपोर्ट कर ट्रेन टिकट या बोर्डिंग पास को ऐड कर पाएंगे।
- यूपीआई पेमेंट और बैंक ट्रांसफर की सुविधा बेहद सुरक्षित तरीके से पूरी होगी।
- सैमसंग वॉलेट सैमसंग नॉक्स से सुरक्षित किया गया है। फिंगरप्रिंट पहचान और एन्क्रिप्शन को सेफ्टी फीचर्स में शामिल किया गया है। यह यूजर्स के डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखने में मदद करता है। किसी और के लिए इसे एक्सेस कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
- सैमसंग नॉक्स से आपके डॉक्यूमेंट्स को सेफ्टी दी जाती है। इसकी मदद से सैमसंग वॉलेट में कोई भी डॉक्यूमेंट्स सिक्योर एलीमेंट में स्टोर कर सकते हैं। यह हैकिंग से भी बचाता है। स्मार्टथिंग्स फाइंड ऐप का इस्तेमाल इस वॉलेट ऐप को दूर से बंद और लॉक करने की सुविधा देती है।
इसे भी पढ़ें
न स्मार्टवॉच की झंझट, न कोई तामझाम, boAT की अंगूठी रखेगी आपकी हेल्थ का ख्याल
Realme Pad 2 Tablet Price : 8360 mAh बैटरी, 16GB RAM, आ गया रियलमी का जबरा टैब