सार
कई बार सफर में आपको कुछ ऐसी जगह भी जाना पड़ता है, जहां बिजली ही नहीं होती है या फिर चार्जर के लिए सॉकेट नहीं मिलता है। ऐसे में सोलर चार्जर का इमरजेंसी किट आपके काफी काम आ सकता है।
टेक डेस्क : टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है। अभी तक घर की लाइट गुम हो जाने के बाद मोबाइल चार्ज होने में परेशानी आती थी लेकिन अब एक ऐसा चार्जर आ रहा है, जो आपकी इस समस्या को ही खत्म कर देगा। अब आपका मोबाइल सूरज की रोशनी से चार्ज होगा। सोलर मोबाइल चार्जर (Solar Mobile Charger) मार्केट में आ गया है। ये चार्जर बिजली से चलने वाले चार्जर से काफी सस्ते भी होते हैं और इन्हें आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपनी मोबाइल आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको न तो बिजली की जरुरत पड़ेगी और ना ही सॉकेट की।
सोलर चार्जर क्या है
सोलर मोबाइल चार्जर से कभी भी इमरजेंसी में आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह चार्जर सोलर एनर्जी से काम करता है। मान लीजिए आपके घर में बिजली नहीं है या आप कहीं जा रहे हैं तो वहां आपके पास पावर का कोई जरिया नहीं है तो आप सोलर चार्जर की मदद से फ्री में अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। इससे आपको कभी भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
किस तरह चार्ज होंगे मोबाइल
अब सबसे बड़ा सवाल कि आखिर सोलर चार्जर से मोबाइल कैसे चार्ज होंगे तो आपको बता दें कि अगर आपको मोबाइल चार्ज करना है तो सोलर चार्जर को अपनी छत पर या घर के बाहर, जहां धूप मिलता है, वहां सूरज की रोशनी में रख दें। जैसे ही धूप इस चार्जर तक पहुंचेगी, वह चा्ज होने लगेगा। मतलब आपका फोन चार्ज होने लगेगा। कुछ ही घंटे लगाने के बाद आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा और आप उसे यूज कर सकते हैं। इस चार्जर का फायदा सबसे ज्यादा फायदा उन ग्रामीण क्षेत्रों में होगा, जहां आज भी बिजली की समस्या है या पावर कट की प्रॉब्लम्स ज्यादा हैं।
इसे भी पढ़ें
Vi का वैलेंटाइन धमाका : फ्री में मिल रहे 5,000 रुपए, 5GB तक एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी करें
बिना हाथ लगाए भी पढ़ सकते हैं WhatsApp मैसेज, इस हिडेन फीचर के बारें में जानते हैं आप?