सार

नवंबर 2022 में मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर कोल्ड ड्रिंक के कई डिब्बे के साथ दो पिस्तौल की फोटो शेयर की थी। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था-'मेरी बेडसाइड टेबल.' अब एक बार फिर राइफल से फायरिंग करते दिखाई दिए।

टेक डेस्क : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और 'X' के मालिक एलन मस्क का आपने अब तक कई अवतार देखा होगा लेकिन क्या कभी उन्हें फायरिंग करते देखा है? दरअसल, बिजनेस टाइकून और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक असॉल्ट राइफल से कई राउंड फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने 'हिप-फायरिंग' बताया है। वहीं, उनके फैन को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

पहले भी बंदूक शेयर कर चुके हैं मस्क

यह पहला मौका नहीं है, जब एलन मस्क ने बंदूक के साथ इस तरह का कोई फोटो शेयर किया है। इससे पहले नवंबर 2022 में मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर कोल्ड ड्रिंक के कई डिब्बे के साथ दो पिस्तौल की फोटो शेयर की थी। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था-'मेरी बेडसाइड टेबल.' अब राइफल के साथ उनका नया वीडियो एक बार फिर चर्चा में है।

 

 

एलन मस्क कर चुके हैं राइफल देने की पैरवी

मई 2022 की बात है, जब मस्क ने अमेरिका में कुछ कंट्रोल का समर्थन किया था। उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा, 'असॉल्ट राइफल को कम से कम एक विशेष परमिट की जरूरत होनी चाहिए।' उनका यह पोस्ट टेक्सास के एक प्राइमरी स्कूल में बंदूक हिंसा में 19 बच्चों समेत 21 लोगों के मारे जाने के बाद आया था। इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी गन कानून में बदलाव की मांग की।

बंदूक कानून को लेकर जो बाइडेन ने क्या कहा

बाइडेन ने बंदूक कानून को बदलने की मांग करते हुए कहा, कि इससे जुड़े कानून कई तरह के पॉजिटिव असर डालते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि '1994 में हमले के बाद हथियारों पर प्रतिबंध होने से बड़े पैमान पर गोलीबारी कम हुई है। 2004 में कानून समाप्त होने के बाद सामूहिक गोलीबारी तीन गुना तक बढ़ गई है।'

इसे भी पढ़ें

COVID वैक्सीन ने तो मुझे करीब-करीब अस्पताल ही पहुंचा दिया था- Elon Musk