सार
Vivo V27 की प्री-बुकिंग करवाने जा रहे हैं तो आपके लिए कुछ खास ऑफर्स हैं। कंपनी कैशबैक से साथ एक्सचेंज ऑफर दे रही है। यह फोन काफी तगड़ा है। ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम के साथ यह फोन आ रहा है। इसकी बैटरी दमदार है और खूबियां जबरदस्त..
टेक डेस्क : Vivo ने पिछले हफ्ते ही भारतीय मार्केट में अपनी V27 सीरीज उतारा है। इसमें Vivo V27 और Vivo V27 Pro जैसे तगड़े स्मार्टफोन शामिल हैं। वीवो वी27 की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल, रिंग लाइट LED फ्लैश और 66 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं। वीवो वी27 दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च की गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की फुल डिटेल्स..
Vivo V27 फीचर्स
इस फोन का हाइलाइटिंग फीचर रिंग लाइट है। रात के वक्त कैमरे को ब्राइट इमेज लेने में हेल्प करता है। फोन में 50MP का सेल्फी स्नैपर है। दोनों कैमरा डुअल व्यू, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड के साथ आ रहे हैं। V27 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 SoC से ऑपरेट होता है और V27 Pro डाइमेंशन 8200 SoC से चलता है। दोनों फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी पैक भी मिल रहा है।
Vivo V27 प्राइस
इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की प्राइस 32,999 रुपए है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाला फोन आप 36,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर वैरिएंट में मिलेगा। 21 मार्च, 2023 तक फोन को प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर
इस फोन को प्री ऑर्डर कर रहे हैं और आप ICICI, कोटक महिंद्रा बैंक और HDB कार्ड मेंबर हैं तो इन कार्ड्स से पेमेंट करने पर 3,000 रुपए तक कैशबैक पा सकते हैं। इसके साथ ही 3,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं। इस फोन पर कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
इसे भी पढ़ें
8 मिनट में बैटरी फुल चार्ज : आजतक नहीं देखा होगा ऐसा मोबाइल चार्जर, वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी
OPPO Find N2 Flip Launch Date : एकदम धांसू है ओप्पो का फोल्डेबल फोन, डिजाइन ऐसा कि देखते रह जाएंगे