सार

बेस्ट 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Vivo का X90 काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह फोन कई खूबियों से लैस है। भारत में लॉन्च होने से पहले चीनी मार्केट में वीवो ने इस फोन की लॉन्चिंग कर दी है।

टेक डेस्क : वीवो ने भारत में X90 सीरीज लॉन्च कर दिया है। दो दमदार स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 pro को अब आप खरीद सकते हैं। यह कंपनी के X80 सीरीज का सक्सेसर है। Vivo X90 Pro का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट 84,999 रुपए में आ रहा है। वहीं, X90 के 8GB रैम और 256GB वैरिएंट आप 59,999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, 12GB वैरिएंट की प्राइस 63,999 रुपए है।

Vivo X90 की खूबियां

जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ Vivo X90 आ रहा है। इस फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह 20:09 आस्पेक्ट रेशियो, 93.53 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। डिस्प्ले को DCI-P3 कलर गैमट कवरेज देने रेट किया गया है।

Vivo X90 प्रोसेसर

वीवो का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर पर ऑपरेट होगा। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और G715 GPU है। डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ Vivo X90 आ रहा है। एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन ओरिजिन ओएस 3 पर चलेगा।

Vivo X90 बैटरी और कैमरा

इस फोन को पावर देने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,810 बैटरी मिल रही है। वहीं, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। f-1.75 सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, f-1.98 लेंस के साथ 12MP का 50m पोर्ट्रेट कैमरा और f-2.0 लेंस के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है।सेल्फी के लिए फ्रंट में f-2.45 सेंसर के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। बता दें कि चीनी मार्केट में यह फोन पहले ही लॉन्च हो चुका था। वहां इसकी कीमत 40 हजार रुपए के करीब है। अब इसे भारतीय मार्केट में कंपनी ने लॉन्च कर दिया है।

इसे भी पढ़ें

Realme Narzo N55 Price : बड़ी छूट के साथ जबरदस्त बैंक ऑफर, कम दाम में मिल रहा रियलमी का धांसू फोन

 

Asus ROG Phone 7 Launch : 6000 mAh की बैटरी, धांसू कैमरा, जानें गेमिंग फोन के पूरे फीचर्स