सार

मुंबई के एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों के लिए बिना कतार में लगे पांच iPhone 16 Pro Max खरीदे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही एक अन्य खरीदार ने iPhone के लिए 21 घंटे कतार में लगकर अपना जुनून दिखाया।

Apple का नया iPhone 16 Pro Max भारत में लॉन्च हो चुका है, यह तो सभी जानते हैं। लाखों लोग इस iPhone को खरीदने के लिए कल iPhone स्टोर्स पर कतारों में खड़े थे, इन कतारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। जहां एक ओर लोग एक-एक iPhone खरीदने के लिए iPhone स्टोर्स के आगे लंबी-लंबी कतारों में खड़े थे, वहीं एक शख्स ऐसा भी था जिसने बिना कतार में लगे अपनी पत्नी और बच्चों के लिए पूरे पांच iPhone 16 Pro Max खरीद डाले। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महाराष्ट्र के मुंबई के एक ग्राहक ने Apple के पांच महंगे iPhone 16 Pro Max खरीदे हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI ने इनका वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें यह शख्स गर्व से अपने पांच नए iPhones को कैमरे के सामने दिखा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने एक साथ पांच iPhones क्यों खरीदे, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ये पांचों फोन अपनी पत्नी और बच्चों के लिए खरीदे हैं। 

 

उन्होंने आगे बताया कि इन्हें खरीदने के लिए उन्हें किसी कतार में नहीं लगना पड़ा, उन्होंने पहले ही फोन बुक करवा लिए थे। इस स्टोर की सर्विस भी बहुत अच्छी है। उन्होंने मुझे सिर्फ आधे घंटे में फोन दे दिए। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि उन्होंने जो 5 iPhones खरीदे हैं, उनमें से चार 128 जीबी मॉडल हैं और एक 512 जीबी का है। 

वहीं एक अन्य खरीदार उज्ज्वल शाह ने iPhone खरीदने के लिए 21 घंटे तक इंतजार करके iPhone के प्रति अपने जुनून को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। वह पहले दिन सुबह 11 बजे iPhone स्टोर के सामने कतार में लग गए थे और उन्हें अगले दिन फोन मिला। उन्होंने बताया कि वह iPhone के लिए 21 घंटे से कतार में खड़े थे। 

 

iPhone 16 सीरीज भारत में चार अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और आखिर में iPhone 16 Pro Max, बेसिक iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये है, iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है, जबकि एडवांस्ड iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये और प्रीमियम iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये है। 

Apple अपने ट्रेड-इन प्रोग्राम के जरिए ग्राहकों को पैसे बचाने का मौका दे रहा है, जो नए iPhone 16 के लिए अपने पुराने डिवाइस एक्सचेंज करने पर उन्हें फोन की कंडीशन के हिसाब से 4,000 रुपये से लेकर 67,500 रुपये तक की छूट देता है।