क्या आपको पता है Telegram के 5 अद्भुत फीचर्स के बारे में...
टेलीग्राम ऐप अपने प्राइवेसी फीचर्स के लिए जाना जाता है. लेकिन यही फीचर्स इसे खतरनाक भी बनाते हैं. आइए जानते हैं इस ऐप में छुपे ऐसे ही कुछ खास फीचर्स के बारे में.
| Published : Aug 27 2024, 12:14 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
व्हाट्सएप के विकल्प के तौर पर लाया गया टेलीग्राम ऐप एक अलग ही तरह से व्हाट्सएप से बेहतर काम कर रहा है. टेलीग्राम का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं. इस ऐप के जरिए लोग अवैध रूप से वेब सीरीज और नई रिलीज हुई फिल्मों को भी डाउनलोड करते हैं. साथ ही इस ऐप पर कई तरह की अश्लील और जुए की गतिविधियां भी होने का आरोप है.
हाल ही में, टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ पावेल दुरोव को पेरिस में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, 2015 में आतंकी संगठन ISIS द्वारा इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए किए जाने की बात कही गई थी. इसी सिलसिले में कंपनी के सीईओ से पूछताछ की गई. तब उन्होंने कहा था कि ऐप पर क्या होता है, कौन क्या शेयर करता है, इसकी जानकारी मैं शेयर नहीं करूंगा.
100 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
टेलीग्राम को 2013 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अब तक इस ऐप को 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. आइए जानते हैं इसके उन फीचर्स के बारे में जो आज इसे इतना लोकप्रिय बनाते हैं.
पिक्चर क्वालिटी
टेलीग्राम में ओरिजिनल क्वालिटी से कोई समझौता किए बिना तस्वीरें भेज सकते हैं. ऐसे में आईफोन से तस्वीरें भेजना आसान हो जाता है. इस फीचर के लिए कई लोग इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, यह फीचर अब व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है.
मल्टी डिवाइस सपोर्ट
यह फीचर व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है, लेकिन टेलीग्राम में मल्टी डिवाइस सपोर्ट का फीचर पहले से ही मौजूद है. इसमें आप एंड्रॉयड, आईफोन, आईपैड, डेस्कटॉप कहीं भी एक साथ अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं. यह बिना किसी परेशानी के सिंक हो जाता है. वैसे, व्हाट्सएप में भी डेटा सिंक करने में कोई परेशानी नहीं होती है.
नंबर प्राइवेसी फीचर
सभी ऐप प्राइवेसी के नाम पर दावे तो कर सकते हैं, लेकिन टेलीग्राम को कोई मात नहीं दे सकता. दरअसल, टेलीग्राम में आपके नंबर की प्राइवेसी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. टेलीग्राम आपको आपके नंबर को छिपाने के लिए एक फीचर देता है. यानी आपका नंबर किसी ने सेव भी कर रखा होगा तो उसे पता नहीं चलेगा कि आप टेलीग्राम यूज करते हैं. आप खुद चुन सकते हैं कि आपका नंबर कौन देख सकता है और कौन नहीं.
मैसेज फॉरवर्डिंग रोकना
टेलीग्राम फॉरवर्ड मैसेज फीचर देता है. यह सुविधा दूसरे ऐप्स में नहीं है. इसमें मैसेज सिर्फ फॉरवर्ड ही नहीं होता बल्कि कॉपी भी नहीं होता. इससे आपकी प्राइवेसी को ज्यादा महत्व दिया जाता है. अगर आप भी इसे एक्टिवेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले ग्रुप में जाएं और ऊपर दाईं ओर दिए गए एडिट पर टैप करें. इसमें, आप ग्रुप टाइप, रिस्ट्रिक्टेड सेविंग कंटेंट को इनेबल कर सकते हैं. इसके बाद कोई दूसरा यूजर न तो कॉपी कर पाएगा, न सेव कर पाएगा और न ही फॉरवर्ड कर पाएगा.
यूजर आईडी
इसमें अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपके नंबर से चैट करे तो आप अपना टेलीग्राम यूजरनेम उनके साथ शेयर कर सकते हैं. यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में मदद करता है. वहीं दूसरी ओर मेटा हर साल इस फीचर के बारे में तो बात करता है, लेकिन अभी तक इसे पेश नहीं कर पाया है.