सार
ChatGPT का 'घिबली स्टाइल' इमेज टूल काफी पॉपुलर हो रहा है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भी इससे इमेज बना रहे हैं। ये टूल तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदलता है, जो एक जापानी एनीमेशन कार्टून है।
Ghibli Style Images: सोशल मीडिया पर इन दिनों ChatGPT का नया इमेज जेनरेशन टूल Ghibli Style काफी चर्चा में है। यहां तक कि OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन भी घिबली स्टाइल से इमेज बनाकर उन्हें शेयर कर रहे हैं। मशहूर AI चैटबॉट विभिन्न थीम के साथ आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके उन्हें घिबली स्टाइल में बनाकर दे रहा है, जिसके चलते ये यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। AI चैटबॉट, यूजर्स द्वारा बताई गई तस्वीरों को स्टाइल कर रहा है।
क्या है Ghibli Style Image
Ghibli Style को जापानी एनीमेशन स्टूडियो के फिल्ममेकर और स्टूडियो के को-मेकर हयाओ मियाजाकी ने तैयार किया है। ये एक तरह का एनिमेशन कार्टून है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस कॉर्टून स्टाइल को ही Ghibli कहते हैं। वहीं, अब ChatGPT ने अपने लेटेस्ट अपडेट GPT 4o इमेज जनरेटिव में इस आर्ट फॉर्म को घिबली नाम से जोड़ा है। इसके जरिये यूजर्स अपनी इमेज को Ghibli Style में बनाकर शेयर कर सकते हैं।
ChatGPT के प्रीमियम वर्जन में ही मिल रहा Ghibli Style
Ghibli Style फिलहाल ChatGPT के प्रीमियम वर्जन में ही मिल रहा है। यानी जो यूजर प्रीमियम वर्जन यूज कर रहे हैं, वो इस आर्ट फीचर का इस्तेमाल करके अपनी इमेजेस को घिबली स्टाइल में बदलकर एक नया रूप दे सकते हैं। बता दें कि चैटजीपीटी के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए 20 डॉलर (1750 रुपए) प्रति माह लगता है।
Ghibli Style इमेज बनाने के लिए क्या करें?
1- सबसे पहले ChatGPT वेबसाइट पर जाएं।
2- ChatGPT 4o का उपयोग करने के लिए अपने Google ID का इस्तेमाल करके साइन इन करें।
3- आप चाहें तो एक नया OpenAI अकाउंट भी रजिस्टर्ड कर सकते हैं, जो फ्री अकाउंट के साथ भी कॉम्पैटिबल है। हालांकि, फ्री ChatGPT वर्जन का उपयोग करने की कुछ लिमिटेशन हैं।
4- Ghibli Style की फोटो बनाने के लिए सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट और 'Studio Ghibli' का उपयोग करें।
5- DALL-E पिक्चर जनरेटिंग तकनीक का इस्तेमाल करके OpenAI द्वारा घिबली स्टाइल के AI ग्राफ़िक्स बनाए जाते हैं।
उदाहरण- आप ChatGPT 4o को पार्क में बैठे लोगों की ग्रुप इमेज को AI इमेज बनाने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा किसी फिल्म के सीन वाली फोटो से भी घिबली स्टाइल में रिजल्ट पा सकते हैं।
सैम ऑल्टमैन और Zomato ने भी शेयर की पोस्ट
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के अलावा Zomato ने भी Ghibli Style की इमेज शेयर की है। ऑल्टमैन ने घिबली स्टाइल इमेज जेनरेट कर उसे X प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइट फोटो के तौर पर यूज किया।