सार

मेटा के WhatsApp में नए अपडेट की बाढ़ जारी है, इस बार खुश होंगे iPhone यूजर्स 

WhatsApp कॉल में एक बड़ा फीचर मेटा लेकर आया है। बिना नंबर सेव किए ऐप से सीधे WhatsApp कॉल करने का नया फीचर। फिलहाल परीक्षण के दौर में है यह फीचर, जल्द ही iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। 

पहले केवल सेव किए गए नंबरों पर ही सीधे WhatsApp कॉल किया जा सकता था। लेकिन इसका तोड़ Android प्लेटफॉर्म पर पहले ही आ गया था। कॉल इंटरफ़ेस में जाकर "एक नंबर पर कॉल करें" विकल्प चुनकर नंबर डालने पर बिना सेव किए सीधे WhatsApp कॉल हो जाता था। लेकिन यह फीचर iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं था। इसका समाधान 'इन-ऐप कॉल डायलर' फीचर के परीक्षण से होगा, जो WhatsApp के iOS वर्जन में शुरू हो गया है, ऐसा WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है। 

इन-ऐप कॉल डायलर फीचर आने से कॉल इंटरफ़ेस के एंट्री पॉइंट से सीधे कॉल करने वाले को चुना जा सकेगा। जिसे कॉल करना है, उनका नंबर पहले से सेव न हो, तो भी नंबर डालकर सीधे कॉल किया जा सकेगा, यही इस नए फीचर की खासियत है। नंबर डालने पर WhatsApp जांच करेगा कि वह नंबर पहले से प्लेटफॉर्म पर सेव है या नहीं। वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट का नंबर होने पर नीला टिक मार्क दिखेगा। यह सुरक्षा बढ़ाने वाला फीचर है। 

WhatsApp के iOS 24.25.10.76 बीटा वर्जन में इन-ऐप कॉल डायलर सुविधा का परीक्षण हो रहा है। यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए WhatsApp यह नया फीचर ला रहा है। हाल ही में वीडियो कॉल इंटरफ़ेस में WhatsApp ने कुछ बदलाव किए थे। WhatsApp कॉल वीडियो क्वालिटी बढ़ाना इनमें से एक है। इससे उच्च वीडियो क्वालिटी कॉल में मिलेगी। वीडियो कॉल इंटरफ़ेस में कुछ और अपडेट भी किए गए हैं।