सार

मोबाइल नंबर के अलावा यूजर नाम और पिन नंबर का इस्तेमाल भी जल्द ही संभव होगा। यूजर नाम विकल्प चुनकर, यूजर्स अपने फ़ोन नंबर छुपा सकेंगे।

मेटा कंपनी व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मोबाइल नंबर की जगह यूजर नाम (Username) और पिन (PIN) नंबर का नया विकल्प लाया जा रहा है।

यह नया फीचर यूजर्स को अपने टेलीफोन नंबरों की जगह यूजर नाम इस्तेमाल करने की अनुमति देगा। यह यूजर्स की प्राइवेसी को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। इस बदलाव से व्हाट्सएप यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर सभी के साथ शेयर नहीं करना पड़ेगा।

मोबाइल नंबर के अलावा यूजर नाम और पिन नंबर का इस्तेमाल भी जल्द ही संभव होगा। यूजर नाम विकल्प चुनकर, यूजर्स अपने फ़ोन नंबर छुपा सकेंगे। ऐसे में, दूसरों को सिर्फ़ यूजरनाम ही दिखाई देगा।

लेकिन, ध्यान रहे कि पहले से मोबाइल नंबर से जुड़े लोग अभी भी मोबाइल नंबर देख पाएंगे। वहीं, नए लोगों को सिर्फ़ यूजरनाम ही दिखेगा।

एक अन्य विकल्प के रूप में, चार अंकों का पिन नंबर विशिष्ट लोगों के साथ साझा किया जा सकता है। केवल पिन वाले लोग ही व्हाट्सएप पर संपर्क कर पाएंगे। यह व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी को अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें भी, पहले से मोबाइल नंबर से जुड़े लोग बिना पिन नंबर के भी मैसेज भेज सकेंगे।

यह नया फीचर अंजान लोगों को व्हाट्सएप के जरिए संपर्क करने से रोकने में मदद करता है। व्हाट्सएप 2.24.18.2 एंड्रॉइड बीटा वर्जन रखने वाले लोग इस फीचर का इस्तेमाल अभी से कर सकते हैं। एंड्रॉइड के सभी यूजर्स को यह फीचर मिलने में अभी कुछ समय लगेगा।

इसके अलावा, व्हाट्सएप जल्द ही एक और फीचर लाने वाला है। बताया जा रहा है कि यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स को "लाइक" करने का विकल्प एक और अपडेट में मिलेगा। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी लाइक की तरह ही काम करेगा।