सार
हुआवेई 10 सितंबर को एक नए ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है, जो तीन बार मुड़कर जेब में रखा जा सकता है। यह लॉन्च आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के ठीक बाद होगा।
क्या एक बार मोड़कर जेब में रखे जाने वाले फोल्डेबल्स का समय जा चुका है? दो बार मोड़ने के बाद जेब में रखे जा सकने वाला ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल फोन जल्द ही चीनी ब्रांड हुआवेई पेश कर सकता है.
9 सितंबर को होने वाले आईफोन 16 सीरीज लॉन्च के ठीक बाद, हुआवेई टेक दुनिया को चौंकाने की तैयारी कर रही है। तीन बार मोड़कर जेब में रखे जा सकने वाले दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल के साथ हुआवेई की वापसी हो रही है। 10 सितंबर को होने वाले हुआवेई इवेंट में इस स्मार्टफोन मॉडल के लॉन्च होने की उम्मीद है। दो बार मोड़ने के लिए ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल में तीन स्क्रीन होंगी। फोन की मोटाई में पिछले फोल्डेबल्स की तुलना में अंतर देखने को मिल सकता है। अब देखना यह होगा कि आने वाली आईफोन 16 सीरीज के लिए हुआवेई का ट्राई-फोल्ड खतरा बनेगा या नहीं.
हुआवेई ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के जरिए 10 सितंबर को होने वाले इवेंट की जानकारी दी है। भारतीय समयानुसार यह कार्यक्रम रात आठ बजे शुरू होगा। कंपनी इवेंट से पहले प्रचार कर रही है कि हुआवेई का अब तक का सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट आ रहा है। हालांकि हुआवेई ने यह नहीं बताया है कि वह किस मॉडल के स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। वहीं, टीजर संकेत देता है कि आने वाला फोन ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल फोन है.
एप्पल अपने नए स्मार्टफोन मॉडल आईफोन 16 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करेगा। इस आईफोन सीरीज में चार मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं.